स्कूलों में कम्प्यूटर सुविधा देने के मामले में हिमाचल अन्य राज्यों से पिछड़ा

हिमाचल के 17,826 स्कूलों में से 8460 स्कूलों में ही कम्प्यूटर की सुविधा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर सुविधा देने के मामले में हिमाचल अन्य...

स्कूलों में कम्प्यूटर सुविधा देने के मामले में हिमाचल अन्य राज्यों से पिछड़ा

स्कूलों में कम्प्यूटर सुविधा देने के मामले में हिमाचल अन्य राज्यों से पिछड़ा

हिमाचल के 17,826 स्कूलों में से 8460 स्कूलों में ही कम्प्यूटर की सुविधा

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर सुविधा देने के मामले में हिमाचल अन्य राज्यों से पिछड़ा है। यू-डाइस 2030-24 की जारी रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल के 17,826 स्कूलों में से 8460 स्कूलों में ही कम्प्यूटर की सुविधा है, जबकि अन्य राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश के कुल 61,373 स्कूलों में से 53,556 स्कूलों में कम्प्यूटर की सुविधा बच्चों को मुहैया करवाई जा रही है। इसी तरह देश के कई राज्यों में अधिकतर स्कूलों में कम्प्यूटर की सुविधा उपलब्ध है।

हिमाचल में 14 लाख 26 हजार 412 छात्र निजी व सरकारी स्कूलों में इनरोल 

हिमाचल के 8683 स्कूलों में इंटरनैट सुविधा है। हालांकि स्कूलों में अन्य सुविधा देने में हिमाचल की बेहतर स्थिति है। प्रदेश के सभी स्कूलों में पीने के पानी की सुविधा है। 17,736 स्कूलों में बच्चों को हैंड वॉश की सुविधा, 6029 स्कूलों में रेन हार्वैस्टिंग सिस्टम है और 16,694 स्कूलों में छात्रों के लिए मैडीकल हैल्थ चैकअप कैंप लगाए गए हैं। हिमाचल में 14 लाख 26 हजार 412 छात्र निजी व सरकारी स्कूलों में इनरोल हैं और इस दौरान 13 लाख 21 हजार 813 छात्रों को आधार नंबर दिया गया है। प्रदेश में 14 छात्रों पर एक शिक्षक है। एक स्कूल में औसतन 6 शिक्षक, एक स्कूल में औसतन 80 छात्र और जीरो इनरोलमैंट के 6 स्कूल हैं।

प्रदेश के सरकारी व निजी 17,826 स्कूलों में 1,01,131 शिक्षक

रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के सरकारी व निजी 17,826 स्कूलों में 1,01,131 शिक्षक हैं। ऐसे में राज्य की शिक्षक-छात्र रेशो बेहतर है। प्रदेश में प्री-प्राइमरी से दूसरी कक्षा तक 67.7 प्रतिशत इनरोलमैंट है, जबकि तीसरी से 5वीं कक्षा तक 108.3 प्रतिशत, छठी से 8वीं तक 103.8 प्रतिशत और 9वीं से 12वीं तक 90.7 प्रतिशत इनरोलमैंट है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें