HRTC बस व पिकअप में टक्कर, टला बड़ा हादसा

पिकअप व बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त चम्बा-तीसा मार्ग पर गत्तीघार के पास एचआरटीसी बस और पिकअप में टक्कर हो गई। घटना में पिकअप चालक स...

HRTC बस व पिकअप में टक्कर, टला बड़ा हादसा

HRTC बस व पिकअप में टक्कर, टला बड़ा हादसा

पिकअप व बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

चम्बा-तीसा मार्ग पर गत्तीघार के पास एचआरटीसी बस और पिकअप में टक्कर हो गई। घटना में पिकअप चालक समेत बस में सवार सभी सवारियां सुरक्षित हैं जबकि पिकअप व बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस भंजराड़ू- तीसा से रोजाना की तरह रविवार को सवारियों को लेकर चम्बा की तरफ आ रही थी जबकि पिकअप चम्बा से सामान लेकर पुखरी की तरफ जा रही थी।

 वाहनों की टक्कर के बाद कुछ समय तक दोनों चालकों के बीच हुई बहस

गत्तीघार के पास दोनों के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद सभी सवारियां बस के बाहर निकल आई। इस दौरान कुछ समय तक सड़क के दोनों किनारें वाहनों का जाम भी लग गया। वाहनों की टक्कर के बाद कुछ समय तक दोनों चालकों के बीच बहस हुई जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों चालकों के ब्यान दर्ज किए। इसके बाद आपसी समझौते के बाद कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें