हादसा इतना भयानक था कि युवक व युवती के सिर धड़ से हुए अलग उत्तराखंड के देहरादून में ओएनजीसी चौक पर आधी रात को इनोवा गाड़ी कंटेनर से भिड़ने के बाद फ...
देहरादून हादसे में जिला चम्बा के 23 वर्षीय युवक की धड़ से अलग हो गई गर्दन
हादसा इतना भयानक था कि युवक व युवती के सिर धड़ से हुए अलग
उत्तराखंड के देहरादून में ओएनजीसी चौक पर आधी रात को इनोवा गाड़ी कंटेनर से भिड़ने के बाद फिर गाड़ी पेड़ से टकरा गई। यह हादसा इतना भय़ानक था कि हादसे में 3 युवतियों सहित 6 युवाओं की मौत हो गई। इस हादसे में हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के 23 साल के युवक कुणाल ककुरेजा की भी मौत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि कुणाल कुकरेजा और एक अन्य युवती का सिर धड़ से अलग हो गए थे। घटना के बाद सभी युवाओं के शरीर के हिस्से सड़क पर बिखर गए थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने समेटा।
तीन दिन पहले ही मनाया था कुणाल का बर्थडे
जानकारी के अनुसार 23 साल का कुणाल कुकरेजा चंबा के ओल्ड बस स्टैंड के पास धड़ोग मोहल्ला का रहने वाला था और वह देहरादून में अपने परिवार के साथ रह रहा था और यहां एरा यूनिवर्सिटी में बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। कुणाल घर पर कह गया था कि वह बाल उत्सव में जा रहा है और रात को देर से लौटेगा। इस दौरान कुणाल अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। उसके दोस्त ने नई इनोवा गाड़ी खरीदने पर पार्टी दी थी। 3 दिन पहले ही कुणाल ने अपना बर्थडे मनाया था। कुणाल के पिता जसवीर कुकरेजा शहर में रेडिमेट गार्मेंट्स की दुकान चलाते हैं और पत्नी भी दुकान चलाने में साथ देती है। कुणाल की एक बहन है।
हादसे में इनकी हुई मौत
इस हादसे में केवल इनोवा चालक सिद्धेश अग्रवाल (25) की जान बची है। सिद्धेश ने ही हाल ही में नई गाड़ी खरीदी थी और उसके पिता पटाखे का कारोबार करते हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। जैसे ही कंटेनर से कार की कंडक्टर वाली साइड से टक्कर हुई तो उसकी छत उड़ गई। इस दौरान चालक की सीट के साथ बैठे कुणाल का सिर भी धड़ से अलग हो गया। भिड़ंत के बाद कार दूसरी तरफ जाकर 70 मीटर तक घसीटती चली गई थी।