शाम को 3:00 बजे हुआ ट्रैफिक जाम 3:45 पर खुला डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की सुंडला पंचायत के लोग रोजाना सड़क पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से परेशान हैं। सो...
सुंडला से कोटी तक जाम, पौना घंटा थमे रहे वाहनों के पहिये
शाम को 3:00 बजे हुआ ट्रैफिक जाम 3:45 पर खुला
डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की सुंडला पंचायत के लोग रोजाना सड़क पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से परेशान हैं। सोमवार को पौना घंटा सुंडला से कोटी तक ट्रैफिक जाम रहा। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस कारण वाहन रेंगते नजर आए। शाम को 3:00 बजे ट्रैफिक जाम हुआ। यह 3:45 बजे खुला। स्कूल से छुट्टी कर घर जाने वाले विद्यार्थियों से लेकर अन्य लोगों को जाम की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ी।
ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण रेत से भरे ट्रकों को निरंतर आवाजाही
स्थानीय लोगों में रमेश कुमार, वीरेंद्र ठाकुर, सुरेश कुमार, जितेंद्र, रवि कुमार, हंसराज और योगराज ने बताया कि सुंडला से कोटी मार्ग के बीच में रोजाना ट्रैफिक जाम हो रहा है। इसका मुख्य कारण रेत से भरे ट्रकों को निरंतर आवाजाही करना और सड़क किनारे ट्रकों को कहीं भी खड़े कर देना है। इसके अलावा मार्ग पर पुलिस कर्मचारी की तैनाती नहीं होना भी जाम का कारण है। उन्होंने पुलिस विभाग से मांग की है कि जाम की समस्या का समाधान करने के लिए शीघ्र उचित कदम उठाए जाएं। उधर, डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि सुंडला में ट्रैफिक जाम की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। इसके लिए नजदीकी पुलिस चौकी के प्रभारी को निर्देश जारी कर दिए हैं।