89 लाख से बनेगी खैरी सडक़

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात हल्के की ग्राम पंचायत बगढार में खुई रोड से नैनीखड्ड- चूहन- खैरी तक बनने वाली 2.1 किलोमीटर लंबी सडक़ के न...

89 लाख से बनेगी खैरी सडक़

89 लाख से बनेगी खैरी सडक़

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात हल्के की ग्राम पंचायत बगढार में खुई रोड से नैनीखड्ड- चूहन- खैरी तक बनने वाली 2.1 किलोमीटर लंबी सडक़ के निर्माण कार्य का विधिवत तरीके से भूमि पूजन किया। इस सडक़ के निर्माण कार्य पर 88.85 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। इस सडक़ के निर्माण से ग्राम पंचायत बगढार के खुई, तरवाड कांडी, चुहान तथा बगढार गांव की लगभग पांच सौ की आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि विा वर्ष 2026-27 के अंत तक भटियात विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को सडक़ सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। इस कार्य पर लगभग 200 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
उन्होंने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में पिछले वर्ष 21 नई सडक़ों का कार्य शुरू किया गया है, जबकि इस वित्त वर्ष में 121 नई सडक़ों का काम शुरू होने जा रहा है। चुवाड़ी से चंबा के बीच प्रस्तावित लगभग 7 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण करना सरकार की प्राथमिकता है। एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, अधिशासी अभियंता लोनिवि चुवाड़ी मंडल नरेंद्र चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा काफी तादाद में स्थानीय लोग मौजूद रहे।