पांच से आठ रुपये किलो बिक रही किहार की फ्रासबीन

शुरुआती दौर में 60 से 70 रुपये किलो बिकने वाली फ्रासबीन अब मात्र पांच से आठ रुपये किहार सेक्टर में शुरुआती दौर में 60 से 70 रुपये किलो बिकने वाली फ...

पांच से आठ रुपये किलो बिक रही किहार की फ्रासबीन

पांच से आठ रुपये किलो बिक रही किहार की फ्रासबीन

शुरुआती दौर में 60 से 70 रुपये किलो बिकने वाली फ्रासबीन अब मात्र पांच से आठ रुपये

किहार सेक्टर में शुरुआती दौर में 60 से 70 रुपये किलो बिकने वाली फ्रासबीन के दाम लुढ़क कर मात्र पांच से आठ रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। बुरी तरह फ्रासबीन के दाम टूटने के कारण किसानों के चेहरे पर निराशा छा गई है। किसानों का कहना है कि दो दिन पहले फ्रासबीन के दाम 28 से तीस रुपये प्रतिकिलो मिल रहे थे, लेकिन अब बहुत कम मिल रहे हैं। इससे उन्हें घाटा उठाना पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि सीजन के शुरुआती दौर में फ्रासबीन के बेहतरीन दाम मिले थे। इससे उन्हें उम्मीद थी कि इस बार अच्छी-खासी आमदनी हो जाएगी, लेकिन एकाएक दाम लुढ़कने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। दाम अचानक कम होने का कारण अन्य क्षेत्रों से फ्रासबीन की आपूर्ति होना बताया जा रहा है। ऐसे में किहार क्षेत्र में पहुंचने वाले व्यापारी कम दाम लगाकर किसानों की फ्रासबीन खरीद रहे है। किसान सुरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, महिंद्र सिंह, उत्तम चंद, मान सिंह, मोहम्मद याकूब, मोहम्मद हुसैन, यासीन मोहम्मद, मोहम्मद अशरफ और जावेद खान ने बताया कि दो दिन पहले 28 से तीस रुपये किलो फ्रासबीन के दाम थे, मगर अब यह बेहद कम हो गए हैं