बनीखेत में अड्डे का अभाव, सड़क पर खड़ी हो रहीं बसें

बनीखेत (चंबा)। भरमौर-पठानकोट हाईवे पर स्थित बनीखेत में बस अडडे का अभाव यात्रियों की दुश्वारियां बढ़ा रहा है। कहने को तो यहां बुकिंग के साथ बसों का ठह...

बनीखेत में अड्डे का अभाव, सड़क पर खड़ी हो रहीं बसें

बनीखेत में अड्डे का अभाव, सड़क पर खड़ी हो रहीं बसें

बनीखेत (चंबा)। भरमौर-पठानकोट हाईवे पर स्थित बनीखेत में बस अडडे का अभाव यात्रियों की दुश्वारियां बढ़ा रहा है।
कहने को तो यहां बुकिंग के साथ बसों का ठहराव भी होता है। यहां पर आने वाली बसों को हाईवे किनारे ही पार्क करना पड़ता है। यहां से निर्धारित समय तक रुकने के बाद ही बसें अपने गंत्वय की ओर जा पाती हैं। यहां बसें लेने के लिए सवारियों समेत पर्यटन स्थल डलहौजी आने वाले सैलानियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बनीखेत बस स्टॉप पर आए दिन बसें खड़ा होने से जाम की स्थिति रहती है। स्थानीय लोगों की मानें तो वे कई बार सरकार और परिवहन निगम से बनीखेत स्थित बस स्टैंड का विस्तारीकरण करने को लेकर कई बार आवाज उठा चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस ही है।
शाम लाल, विनोद कुमार, संजय चौहान, अनूप, तिलक राज, सोनू वर्मा, तलविंद्र, नितिन पालने बताया कि बनीखेत बस स्टैंड से ही ग्राम पंचायत ढलोग, मेल, पुखरी, नैनीखडड, बनीखेत, बाथरी, शेरपुर, खैरी, वासा इत्यादि पंचायतों की करीब 25 हजार की आबादी बाथरी या पठानकोट जाने के लिए बसें लेते हैं। डलहौजी से आने वाले लोग भी बनीखेत बस स्टैंड में ही बसों का इंतजार करते हैं। ऐसे में यहां बसें सड़क पर खड़ा होने से से अकसर आवाजाही में दिक्कतें रहती हैंं। उधर, हिमाचल पथ परिवहन निगम के बुकिंग क्लर्क परिचालक संजय कुमार ने बताया कि बनीखेत में बस स्टाॅप होने से यहीं सरकारी और निजी बसें रुकती हैं। बताया कि प्रबंधन की ओर से पूर्व में यहां पर जमीन की पैमाइश करवाई गई है। बताया प्रबंधन भी इसके लिए उचित प्रयास करता नजर आ रहा है।