सरकारी बस की टपकती छत बनी परेशानी का सबब

HRTC प्रबंधन की लचर व्यवस्था को कोसती दिखीं सवारियां लोगों को HRTC की बसों में सफर करना मुश्किल हो गया है। कई बसों की छतें टपक रही हैैं तो कई के शी...

सरकारी बस की टपकती छत बनी परेशानी का सबब

सरकारी बस की टपकती छत बनी परेशानी का सबब

HRTC प्रबंधन की लचर व्यवस्था को कोसती दिखीं सवारियां

लोगों को HRTC की बसों में सफर करना मुश्किल हो गया है। कई बसों की छतें टपक रही हैैं तो कई के शीशे टूट चुके हैं। चंबा-मनाली रूट पर भेजी गई हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में ये आलम देखने को मिला। भारी बारिश के बीच बस के भीतर बैठी सवारियों को अपनी सीटों पर सिकुड़ कर ही सफर तय करना पड़ा। सवारियां एचआरटीसी प्रबंधन की लचर व्यवस्था को कोसती दिखीं। सवारियों ने साफ किया है कि बस के भीतर भी भीगते हुए जाने से अच्छा है कि वे टैक्सी से ही अपने गंतव्य तक पहुंचें।

HRTC डिपो में बसों की बदहाल स्थिति

सवारियों में अमर जीत सिंह, दिलीप कुमार, कन्हैया राम, राकेश कुमार, संजीव कुमार, योगराज, प्रकाश चंद आदि ने बताया कि एचआरटीसी डिपो में बसों की बदहाल स्थिति है। बसों की मरम्मत न होने से बीच राह कहीं पर भी हांफ जाती हैं। इतना ही नहीं, बस की छतें बारिश में भी टपकती रहती हैं। इससे प्रबंधन के सवारियों को आरामदायक सफर करने के दावे हवा होते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते दिनों चंबा-मनाली लंबी रूट की बस की छत बारिश में टकपने से सीट पानी से भीग गई। लिहाजा, सीट पर बैठी सवारियों को दूसरी सीट पर जाकर बैठना पड़ा तो वहीं, सीट के साथ गिरने वाली पानी की बूंदों से बचने के लिए सवारियाें को सिकुड़ कर ही सफर तय करना पड़ा। उन्होंने एचआरटीसी प्रबंधन से लंबी दूरी की बसों उचित रखरखाव और मरम्मत करने की मांग की है।