बनीखेत मेन बाजार में बिजली के खंभों पर मोबाइल कंपनी ने डाल दी फाइबर

डलहौजी प्रशासन से लेकर विद्युत बोर्ड प्रबंधन को इसका पता तक नहीं बनीखेत बाजार में बिजली के खंभों पर एक मोबाइल कंपनी की ओर से बेधड़क फाइबर डाली जा र...

बनीखेत मेन बाजार में बिजली के खंभों पर मोबाइल कंपनी ने डाल दी फाइबर

बनीखेत मेन बाजार में बिजली के खंभों पर मोबाइल कंपनी ने डाल दी फाइबर

डलहौजी प्रशासन से लेकर विद्युत बोर्ड प्रबंधन को इसका पता तक नहीं

बनीखेत बाजार में बिजली के खंभों पर एक मोबाइल कंपनी की ओर से बेधड़क फाइबर डाली जा रही है। हैरत की बात है कि डलहौजी प्रशासन से लेकर विद्युत बोर्ड प्रबंधन को इसकी खबर तक नहीं है। बताया जा रहा है कि कंपनी प्रबंधन के डीलर ने भी फाइबर डालने संबंधी अनुमति नहीं ली है। अब मामला ध्यान में आने के बाद विद्युत बोर्ड प्रबंधन ने संबंधित कंपनी को नोटिस जारी करने के आदेश जारी किए हैं।

विद्युत बोर्ड के अधिकारी कंपनी प्रबंधन को नोटिस जारी करने की बात कह कर रख रहे हैं अपना पक्ष 

बनीखेत बाजार में बिना अनुमति बिजली के खंभों, पेड़ों पर फाइबर डालने का क्रम जारी है। बिजली के खंभों पर फाइबर डालने वाले कर्मी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में यहां पर किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित होने का भी भय बना हुआ है। कुछ समय पूर्व बिजली लाइन का कार्य करते वक्त बिजली बोर्ड के कर्मी की खंभे से गिरकर मौत भी हो चुकी है। ऐसे में अब मामला ध्यान में आने पर विद्युत बोर्ड के अधिकारी कंपनी प्रबंधन को नोटिस जारी करने की बात कह कर अपना पक्ष रख रहे हैं। विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता पंकज राठौर ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है। बिना अनुमति के बिजली के खंभों पर फाइबर बिछाने वालों के खिलाफ बोर्ड प्रबंधन की ओर से नोटिस जारी
किया जाएगा।

मोबाइल कंपनी के फाइबर डीलर अंकुश ने बताया कि उन्होंने फाइबर डालने की अनुमति ली हो सकती है। बहरहाल, उन्हें इस बारे में अभी याद नहीं हैं।उपमंडलधिकारी नागरिक अनिल भारद्वाज ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है। विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश जारी कर बिजली के खंभों और पेड़ों में फाइबर डालनेवालों को नोटिस जारी किया जाएगा।