शिविरों में नगर परिषद की स्वच्छता, आधारभूत सुविधाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर होगा जनसंवाद नगर परिषद डलहौजी शहर को अधिक स्वच्छ, सुंदर औ...
नगर परिषद डलहौजी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लगेंगे शिविर
शिविरों में नगर परिषद की स्वच्छता, आधारभूत सुविधाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर होगा जनसंवाद
नगर परिषद डलहौजी शहर को अधिक स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से ‘समृद्ध शहर, स्वच्छ शहर’ अभियान के अंतर्गत समाधान शिविर लगाएगी। इसी क्रम में वीरवार को सुभाष चौक और शुक्रवार को गांधी चौक में विशेष समाधान शिविर लगाए जाएंगे। नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा ने बताया कि इन शिविरों में शहरवासी अपनी समस्याओं, शिकायतों और सुझावों को सीधे प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे। यह अभियान आगामी दो माह तक चलेगा। इसमें नगर की स्वच्छता, आधारभूत सुविधाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनसंवाद स्थापित किया जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लें।