सलूणी से विभाजन पर नई पंचायत मुड़ाह बनाई जाए

सचिव टेक चंद ने बताया कि ग्रामसभा का मुख्य उद्देश्य सलूणी पंचायत के विभाजन और इंदिरा गांधी प्यारी बहना स्कीम पर चर्चा ग्राम पंचायत सलूणी की बैठक प्...

सलूणी से विभाजन पर नई पंचायत मुड़ाह बनाई जाए

सलूणी से विभाजन पर नई पंचायत मुड़ाह बनाई जाए

सचिव टेक चंद ने बताया कि ग्रामसभा का मुख्य उद्देश्य सलूणी पंचायत के विभाजन और इंदिरा गांधी प्यारी बहना स्कीम पर चर्चा

ग्राम पंचायत सलूणी की बैठक प्रधान मान सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान प्रस्ताव किया गया कि सलूणी पंचायत विभाजन पर नई पंचायत मुड़ाह बनाई जाए। सचिव टेक चंद ने बताया कि ग्रामसभा का मुख्य उद्देश्य सलूणी पंचायत के विभाजन और इंदिरा गांधी प्यारी बहना स्कीम पर चर्चा करना है। उन्होंने कहा भौगोलिक परिस्थितियों के कारण पंचायत का क्षेत्र बहुत बड़ा है। जिसमें एक हजार से अधिक परिवार हैं। वार्डों की संख्या नौ है। इसमें देवगाह, गुठाण, कोटला, मुड़ाह, जटोता, कुंडेठी, ऐहणी, जड़ोगा, घुडेरा शामिल है। यह प्रस्ताव बीडीओ सलूणी के माध्यम से जिलाधीश को भेजा गया है। इस मौके उपप्रधान अनिल ठाकुर सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें