तेलका में 18 अतिक्रमण कारियों के बिजली-पानी काटने के नोटिस जारी

 तेलका बाजार में 18 अतिक्रमण कारियों के बिजली और पानी के कनेक्शन काटने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। उपमंडल अधिकारी नागरिक की ओर से नोटिस जारी हो...

तेलका में 18 अतिक्रमण कारियों के बिजली-पानी काटने के नोटिस जारी

तेलका में 18 अतिक्रमण कारियों के बिजली-पानी काटने के नोटिस जारी

 तेलका बाजार में 18 अतिक्रमण कारियों के बिजली और पानी के कनेक्शन काटने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। उपमंडल अधिकारी नागरिक की ओर से नोटिस जारी होने के बाद अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मच गया है।
उधर, नोटिस में दी गई मोहलत से पहले अतिक्रमण कारियों ने उपमंडल अधिकारी नागरिक सलूणी के कार्यालय में अपील कर दी है। शुक्रवार को मामले की सुनवाई होगी। इसमें सही तथ्य सामने न आने पर अतिक्रमण कारियों के कब्जों पर बुलडोजर चल सकता है।
विकास खंड सलूणी की मौड़ा पंचायत के गांव दिहोई निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र रघुराम ने बताया कि तीन साल पहले पुश्तैनी मकान में भू माफिया ने तोड़-फोड़ कर सामान चुरा लिया था। इस मामले में तेलका चौकी, किहार थाना, पुलिस अधीक्षक समेत तपोवन में मुख्यमंत्री से भी मिले थे, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है। बीते तीन दिन से राजेंद्र कुमार आमरण अनशन पर बैठे हैं। पीड़ित का आरोप है कि तेलका बाजार में करीब सभी लोगों ने अतिक्रमण किया है। सरकार और प्रशासन उन्हें ही निशाना बनाकर प्रताड़ित कर रहा है। इसके बाद नायब तहसीलदार के आदेशानुसार राजस्व विभाग की टीम ने तेलका बाजार में जमीन की निशानदेही की।

 

सूत्रों ने बताया कि तेलका बाजार में करीब 18 अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ आने वाले समय में राजस्व अधिनियम 163 के तहत कार्रवाई की गाज गिर सकती है। एसडीएम कार्यालय की ओर से इनके बिजली-पानी के कनेक्शन काटने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस मिलने के बाद दी गई मियाद से पहले ही अतिक्रमण कारियों ने एसडीएम न्यायालय में अपील कर दी है।

एसडीएम सलूणी ने नवीन शर्मा ने बताया कि बिजली-पानी कनेक्शन काटने के नोटिस जारी करने के बाद अतिक्रमण कारियों ने अपील की है। अपील की सुनवाई के बाद तथ्य विहीन आने पर नियमानुसार कार्रवाई की लाई जाएगी।