स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पताल प्रबंधन को निर्देश किए जारी हिमाचल प्रदेश के 52 अस्पतालों में अब आभा कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की सुवि...
हिमाचल के 52 अस्पतालों में आभा कार्ड के माध्यम से होगा ऑनलाइन पंजीकरण
स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पताल प्रबंधन को निर्देश किए जारी
हिमाचल प्रदेश के 52 अस्पतालों में अब आभा कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा मुहैया होने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पताल प्रबंधन को निर्देश जारी कर दिए हैं और अब लोग घर बैठे ही ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। आभा कार्ड से पंजीकरण के बाद मरीजों और उनके तीमारदारों को पर्ची बनवाने के लिए ज्यादा देर तक लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। आभा कार्ड से ऑनलाइन पंजीकरण के बाद मरीज अस्पतालों के पर्ची काऊंटर के साथ स्कैनर पर स्कैन करके पर्ची बनवा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रबंधन को चिन्हित अस्पतालों के पर्ची काऊंटर के साथ विशेष काऊंटर और स्कैनर लगाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी शिमला और एम्स बिलासपुर में यह व्यवस्था शुरू हो चुकी है और अब इस व्यवस्था को अन्य अस्पतालों में भी शुरू किया जा रहा है।
आभा मोबाइल एप करनी होगी डाऊनलोड
मरीजों को इसके लिए आभा मोबाइल एप डाऊनलोड करनी होगी। आभा एप को अपने मोबाइल नंबर के साथ लॉगइन करना होगा। इससे आभा एप एक्टिव हो जाएगी। काऊंटर पर लगे स्कैनर पर स्कैन करने के बाद टोकन जैनरेट होगा। यह टोकन विशेष काऊंटर पर बैठे कर्मचारी को देना होगा। इसके बाद कर्मचारी पर्ची बनाकर मरीज व तीमारदार को देगा। बता दें कि राज्य में करीब 90 प्रतिशत लोगों के आभा कार्ड बन चुके हैं।
अस्पतालों में बनाए जा रहे विशेष काऊंटर
स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डाॅ. पीसी दरोच ने बताया कि राज्य के 52 अस्पतालों में इस व्यवस्था को शुरू किया जा रहा है। आईजीएमसी, एम्स बिलासपुर के अलावा राज्य के सभी मेडिकल काॅलेज, जिला अस्पतालों में आभा कार्ड से पर्ची के लिए विशेष काऊंटर बनाए जा रहे हैं।