CBI के चंबा में डेरा डालने से हड़कंप

CBI की दबिश देने की भनक लगने के बाद जिला चंबा में हड़कंप सा है मचा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने चंबा में डेरा डाला है। जिले के कई डाक...

CBI के चंबा में डेरा डालने से हड़कंप

CBI के चंबा में डेरा डालने से हड़कंप

CBI की दबिश देने की भनक लगने के बाद जिला चंबा में हड़कंप सा है मचा

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने चंबा में डेरा डाला है। जिले के कई डाकघरों में उपभोक्ताओं के बचत खाताें, पेंशन समेत अन्य लेनदेन के मामलों में हुए गड़बड़झाले की जांच समेत नगर परिषद चंबा में भी सीबीआई रेड डाल सकती है। जिले के कई डाकघरों में लाखों रुपयों के गोलमाल करने के पोस्टमास्टरों पर आरोप लगे हैं। इतना ही नहीं नगर परिषद चंबा में भी सफाई समेत अन्य विकासात्मक कार्यों में गड़बड़झाले के आरोप हैं। इसकी विजिलेंस जांच कर रही है। खैर डाकघरों समेत नप चंबा में घोटाले हुए हैं या नहीं इसका खुलासा करने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने जिले में डेरा डाल दिया है। सीबीआई की ओर से दी गई दबिश को लेकर कोई भी अधिकारी बोलने को राजी नहीं है। हालांकि सीबीआई की दबिश देने की भनक लगने के बाद चंबा में हड़कंप सा मचा है। 

दो पोस्टमास्टरों को लेकर भी हो चुकी जांच 

इससे पहले भी दो पोस्टमास्टरों के मामलों की जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम चंबा में आकर जांच कर चुकी है। ऐसे में फिर से चंबा में पहुंच कर डाकघर में घोटाले की जांच समेत सीबीआई की टीम नगर परिषद चंबा में बीते दिनों सफाई समेत बैंच, खंभों के टेंडर में हुए करोड़ों के गोलमाल के आरोपों की विजिलेंस रेड और जांच के बीच अब सीबीआई की टीम ने चंबा में डेरा जमा दिया है।

किस-किस पर आरोप : जिले के एक पोस्टमास्टर पर 69 बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांग पेंशन भोगियों के खातों से 3 लाख से अधिक की राशि का गबन का आरोप है। दूसरे आरोपी पर 30 बचत खातों, 125 आरडी, 3 एफडी, 61 सुकन्या समृद्धि योजना सहित कई योजनायों से 32 लाख से अधिक डकारने के आरोप हैं। एक अन्य पोस्टमास्टर द्वारा बचत खातों और आरडी के खातों से 12.57 लाख के घोटाले के आरोप हैं। उसे बर्खास्त तक कर दिया है।