डंगे की मरम्मत के बाद बिछाई मिट्टी लोगों के लिए बनी सिरदर्द, बच्चों को सांस लेने में आ रही दिक्कत चंबा-पठानकोट एनएच पर बैकुंठ नगर के समीप क्षतिग्रस...
बनीखेत बैकुंठ नगर में धूल से लोग काफी परेशान
डंगे की मरम्मत के बाद बिछाई मिट्टी लोगों के लिए बनी सिरदर्द, बच्चों को सांस लेने में आ रही दिक्कत
चंबा-पठानकोट एनएच पर बैकुंठ नगर के समीप क्षतिग्रस्त डंगे के मरम्मत कार्य के बाद बिछाई मिट्टी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनकर रह गई है। जरा सी हवा चलने पर मिट्टी के उडक़र लोगों के घरों व दुकानों में जा घुसने से सामान खराब हो रहा है। बैकुंठ नगर के लोगों से एनएच प्रबंधन से इस हिस्से पर कोलतार बिछाकर समस्या का स्थायी हल मांगा है। बैकुंठनगर के सुभाष कुमार, दर्शन कुमार, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, अनिल कुमार, सुरिंद्र सिंह, नवीन कुमार, संजय कुमार व विश्वास कुमार आदि गत वर्ष बैकुंठ नगर के पास एनएच के किनारे का डंगा ढह गया था।
एनएच प्रबंधन डंगा लगाने के बाद कोलतार डालना भूल गया
इसके बाद एनएच प्रबंधन ने नए सिरे से डंगे का निर्माण तो करवा दिया, लेकिन इस हिस्से में मिट्टी बिछाने के बाद कोलतार डालना भूल गया है। उन्होंने कहा कि इस हिस्से से पूरा दिन मिट्टी उड़ती रहती है। इससे जहां सामान खराब हो रहा है वहीं बच्चों को सांस लेने में भी दिक्कतें आने लगी हैं। इसके अलावा वाहन गुजरने पर भी मिट्टी के उडऩे से वातावरण में धूल फैल रही है। उन्होंने बताया कि वे कई मर्तबा एनएच के इस हिस्से पर कोलतार बिछाने की मांग कर चुके हैं। मगर समस्या अभी तक ज्यों की त्यों बनी हुई है। उन्होंने एनएच प्रबंधन से जनहित की समस्या पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई मांगी है।