सब्जी विक्रेता बिना रेट लिस्ट के ही दुकानदारी रहे चमका शहर के सब्जी विक्रेता बिना रेट लिस्ट के फल और सब्जियां बेच रहे हैं। रेट लिस्ट नहीं होन...
मूल्य सूची गायब, मनमाने दाम वसूल रहे सब्जी विक्रेता
सब्जी विक्रेता बिना रेट लिस्ट के ही दुकानदारी रहे चमका
शहर के सब्जी विक्रेता बिना रेट लिस्ट के फल और सब्जियां बेच रहे हैं। रेट लिस्ट नहीं होने के कारण लोगों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। इस वजह से लोगों को चूना लग रहा है। लोगों का कहना है कि सब्जी विक्रेता मनमाने दाम सब्जियों के वसूल रहे हैं। ऐसे में उन्हें चपत लग रही है। हैरानी की बात है कि सब्जी विक्रेता प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं। बावजूद इसके इन पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है। अधिकतर सब्जी विक्रेता बिना रेट लिस्ट के ही दुकानदारी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस बारे में संबंधित विभाग से आग्रह कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस बात को लेकर उपभोक्ताओं में काफी रोष है।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक चंबा पुरुषोत्तम सिंह ने कहा है कि निरीक्षण कर जल्द ही उचित कदम उठाए जायेंगे
गौरतलब है कि बिना रेट लिस्ट के दुकानदारी करने वाले सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ करीब तीन माह से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बिना रेट लिस्ट के लिए सब्जी बेचकर लोगों को चूना लगा रहे हैं। रमेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, विमला देवी, राजेश कुमार, देवी चंद, उपमा देवी, पुष्पा देवी, प्रतिमा देवी, परमेश कुमार, रणवीर सिंह, उमेश कुमार और भुवनेश कुमार का कहना है कि शहर में विभाग का कार्यालय है। बावजूद इसके सब्जी विक्रेता रेट लिस्ट नहीं लगा रहे हैं। इस कारण उन्हें मनमाने दामों का शिकार होना पड़ रहा है। लोगों ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से मांग की है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सब्जी विक्रेताओं को रेट लिस्ट लगाने के आदेश दिए जाएं। साथ ही निरीक्षण किया जाए। उधर, कार्यकारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक चंबा पुरुषोत्तम सिंह का कहना है कि यह मामला ध्यान में लाया गया है। कहा कि विभाग की ओर से समय समय पर निरीक्षण किया जाता है। इस बारे जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे।