चम्बा जिला के 3 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह आज शाम 8 बजे डल्हौजी पहुंचेंगे, जहां उनका रात्रि ठहराव होगा  लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह जिला चम्बा के...

चम्बा जिला के 3 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह

चम्बा जिला के 3 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह आज शाम 8 बजे डल्हौजी पहुंचेंगे, जहां उनका रात्रि ठहराव होगा 

लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह जिला चम्बा के 3 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विक्रमादित्य सिंह 20 फरवरी को शाम 8 बजे डल्हौजी पहुंचेंगे, जहां उनका रात्रि ठहराव है। 21 फरवरी को सुबह 10 बजे वह डल्हौजी में चर्च बैलून सड़क पर बनने वाली कार पार्किंग की आधारशिला रखने के पश्चात दोपहर साढ़े 12 बजे मैड़ा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के तहत मैड़ा-चखोतर उन्नयन सड़क का निरीक्षण करेंगे तथा डांड में जनसमस्याएं भी सुनेंगे। इसके पश्चात विक्रमादित्य सिंह सायं साढ़े 3 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह किहार पहुंचेंगे, जहां उनका संक्षिप्त ठहराव होगा। लोक निर्माण मंत्री सायं 5 बजे किहार से शाम साढ़े 7 बजे भंजराड़ू (तीसा) पहुंचेंगे, उनका रात्रि ठहराव लोक निर्माण विश्राम गृह भंजराड़ू (तीसा) में होगा। 

22 फरवरी को PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह का रात्रि ठहराव चम्बा में होगा

22 फरवरी को वह प्रात: 10 बजे भंजराड़ू (तीसा) से कोटी के लिए रवाना होंगे तथा प्रात: साढ़े 11 बजे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-3 के अंतर्गत उन्नयन सड़क कियानी-राजनगर-चकलू-कोटी का निरीक्षण तथा नाबार्ड के अंतर्गत चंडी-बडोह बाया भटोली सड़क के शेष कार्य का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वह शाम 4 बजे कोटी से रवाना होकर शाम 5 बजे चम्बा पहुंचेंगे तथा उनका रात्रि ठहराव चम्बा में होगा। 23 फरवरी को वह प्रात: 10 बजे जिला मुख्यालय चम्बा के एनआईसी हाॅल में लोक निर्माण विभाग सर्किल डल्हौजी से संबंधित कार्य प्रगति बारे समीक्षा बैठक करने के उपरांत बाद दोपहर 2 बजे चम्बा से रजेरा के लिए रवाना होंगे। रजेरा में सवा 2 बजे सिलाघराट से आयल सड़क के मैटलिंग व टारिंग कार्य, संपर्क सड़क गुवाड, संपर्क सड़क बैली-रजेरा-संगेड तथा त्राला से बरेही सड़क का भूमि पूजन करने के अलावा नाबार्ड के अंतर्गत कांदू पंजोह सड़क का लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा उनके द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अंतर्गत उन्नयन रजेरा-धुलाड़ा सड़क का निरीक्षण भी किया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह सायं साढ़े 4 बजे रजेरा से ज्वालामुखी के लिए रवाना होंगे।