यंग मुस्लिम एसोसिएशन के सदस्यों ने शहरी क्षेत्र में करीब 15 लावारिस पशुओं के गले में पहनाए रेडियम स्ट्रिप रात के समय लावारिस पशुओं के कारण होने वाल...
लावारिस पशुओं के गले में लगाए रेडियम स्ट्रिप
यंग मुस्लिम एसोसिएशन के सदस्यों ने शहरी क्षेत्र में करीब 15 लावारिस पशुओं के गले में पहनाए रेडियम स्ट्रिप
रात के समय लावारिस पशुओं के कारण होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए यंग मुस्लिम एसोसिएशन ने एक अनूठी पहल शुरू की है। अंजुमन इस्लामिया चंबा के आह्वान पर संगठन के युवाओं ने शहर के लावारिस पशुओं के गले में रेडियम स्ट्रिप लगा दी है। इससे अब ये पशु रात में वाहनों की हेडलाइट पड़ते ही स्पष्ट नजर आएंगे। इससे न केवल वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग में मदद मिलेगी, बल्कि पशुओं को भी चोटिल होने से बचाया जा सकेगा। यंग मुस्लिम एसोसिएशन के सदस्यों ने शहरी क्षेत्र में करीब 15 लावारिस पशुओं के गले में रेडियम स्ट्रिप पहनाए हैं। इन स्ट्रिप्स की खासियत यह है कि अंधेरे में वाहनों की लाइट पड़ते ही ये चमक उठते हैं। इससे दूर से ही सड़क पर खड़े या घूम रहे लावारिस पशु नजर आ जाएंगे। इससे वाहन चालकों को पहले ही सतर्क होने का मौका मिलेगा और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।
लावारिस पशुओं को रात में देख न पाने से होने वाले हादसों में होगी कमी
अंजुमन इस्लामिया सदर चंबा के इसरार अली शाह ने बताया कि अकसर देखा गया है कि रात के समय वाहन चालक लावारिस पशुओं को देख नहीं पाते, जिससे टक्कर हो जाती है और पशु गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। कई बार ये हादसे इतने भीषण होते हैं कि वाहन चालकों को भी चोट लगती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन ने यह समाधान निकाला। इस पहल को स्थानीय लोगों ने भी सराहा है और उम्मीद जताई है कि इससे शहर में सड़क हादसों की संख्या में कमी आएगी। उन्होंने प्रशासन और अन्य सामाजिक संगठनों से भी अपील की है कि इस प्रयास को व्यापक स्तर पर लागू किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लावारिस पशुओं को रेडियम स्ट्रिप लगाई जा सके।