मंजीर गांव के रजनीश शर्मा ने सड़क पर गिरा नोटों का बंडल मालिक तक पहुंचाया

ईमानदारी की मिसाल हैं रजनीश शर्मा  आज के समय में भी ईमानदारी कायम है। सड़क पर गिरा नोटों का बंडल रजनीश शर्मा ने मुहम्मद यूसुफ के हवाले किया है...

मंजीर गांव के रजनीश शर्मा ने सड़क पर गिरा नोटों का बंडल मालिक तक पहुंचाया

मंजीर गांव के रजनीश शर्मा ने सड़क पर गिरा नोटों का बंडल मालिक तक पहुंचाया

ईमानदारी की मिसाल हैं रजनीश शर्मा 

आज के समय में भी ईमानदारी कायम है। सड़क पर गिरा नोटों का बंडल रजनीश शर्मा ने मुहम्मद यूसुफ के हवाले किया है। मंजीर सुरंगाणी मार्ग पर यूसुफ मुहम्मद के करीब 43,500 रुपये की राशि गिर गई। उनका नकरोड़ में मेडिकल स्टोर है। शाम को दुकान बंद करने के बाद यूसुफ घर जा रहे थे। इस दौरान उनका नोटों का बंडल गिर गया। इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी सूचना साझा की। इसके बाद मंजीर गांव के रजनीश शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह अपने दो बच्चों सर्स शर्मा और मानस शर्मा के साथ सैर करने निकले थे। सुरंगानी मार्ग पर उपरीयाणु नामक जगह पर बच्चों ने नोटों का बंडल देखा। रजनीश ने पैसे उठाए और इसे लेकर घर चले गए। बाद में उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से नोटों का बंडल गायब होने की सूचना मिली। मंगलवार शाम को रजनीश और उनके बच्चो ने मुहम्मद यूसुफ को 35000 रुपये लौटा दिए। अभी भी करीब 8 हजार रुपये गुम हैं।