चंबा के चार हजार राशन कार्ड उपभोक्ताओं के राशन पर रोक

ई-केवाईसी न करवाने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने की कार्रवाई जिले के चार हजार राशन कार्डों में पंजीकृत पारिवारिक सदस्यों के राशन पर रोक लगा दी गई ह...

चंबा के चार हजार राशन कार्ड उपभोक्ताओं के राशन पर रोक

चंबा के चार हजार राशन कार्ड उपभोक्ताओं के राशन पर रोक

ई-केवाईसी न करवाने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने की कार्रवाई

जिले के चार हजार राशन कार्डों में पंजीकृत पारिवारिक सदस्यों के राशन पर रोक लगा दी गई है। राशन कार्ड में पंजीकृत उपभोक्ताओं की ओर से ई-केवाईसी न करवाने पर यह गाज उनपर गिरी है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने इन राशन कार्डाें को ऑनलाइन ब्लॉक कर दिया है। अब ये राशन कार्ड तब ही अनब्लॉक होंगे, जब उपभोक्ता अपनी ई-केवाईसी करवाएंगे। ई-केवाईसी होने के बाद ही उपभोक्ताओं को राशन मिलेगा। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग चंबा की ओर से इस तरह की कार्रवाई करने का मकसद राशन कार्ड में पंजीकृत समस्त सदस्यों की ई-केवाईसी करवाना है जिससे विभाग शत प्रतिशत ई-केवाईसी करवा सके और सरकारी राशन के आवंटन में पूरी तरह पारदर्शिता बनी रहे। जानकारी के मुताबिक जिला चंबा में एक लाख 36 हजार विभिन्न श्रेणियों के राशन कार्ड धारक हैं। 

अब ई-केवाईसी पूरा होने पर ही विभाग करेगा राशन कार्डों को अनब्लॉक

इन राशन कार्डाें के जरिये करीब साढ़े पांच पारिवारिक सदस्यों को सरकारी राशन मिलता है। सरकार की ओर से गत वर्ष से ई-केवाईसी करवाने के बारे में राशन कार्ड धारकों को जागरूक किया जा रहा है। यहां तक कि डिपो होल्डरों को भी इस मामले में सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं लेकिन जिले में कई ऐसे राशन कार्ड धारक हैं जो अपनी ई-केवाईसी नहीं करवा रहे हैं। हालांकि, इसके बारे में विभाग की ओर से कई बार निर्देश दिए गए हैं लेकिन अभी तक उन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। बहरहाल, इस मामले पर अब विभाग सख्त हो गया है और करीब चार हजार राशन कार्डों को ब्लॉक कर दिया गया है। गौरतलब है कि जिले में अब तक 70 प्रतिशत ई-केवाईसी हो चुकी है जबकि तीस प्रतिशत शेष है। कार्यवाहक जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि चार हजार राशन कार्डाें को ब्लॉक कर दिया गया हैै। ऐसे में उपभोक्ता तब ही राशन ले सकेंगे, जब उनका ई-केवाईसी होगा। जिले में अब तक 70 प्रतिशत ई-केवाईसी हो चुकी है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें