सेरी पंचायत की मिडे-मील-वर्कर की बेटी बनी बैंक ऑफिसर, कड़ी मेहनत से पूरा किया सपना

अंजली शर्मा ने कड़ी मेहनत से अपने सपने को पूरा किया  हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की ग्राम पंचायत सेरी की रहने वाली अंजली शर्मा ने कड़ी मेहनत से अ...

सेरी पंचायत की मिडे-मील-वर्कर की बेटी बनी बैंक ऑफिसर, कड़ी मेहनत से पूरा किया सपना

सेरी पंचायत की मिडे-मील-वर्कर की बेटी बनी बैंक ऑफिसर, कड़ी मेहनत से पूरा किया सपना

अंजली शर्मा ने कड़ी मेहनत से अपने सपने को पूरा किया 

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की ग्राम पंचायत सेरी की रहने वाली अंजली शर्मा ने कड़ी मेहनत से अपने सपने को पूरा किया है। मिडे-मील-वर्कर की बेटी बैंक ऑफिसर बन गई है। हालांकि कई दफा मुश्किलें आईं लेकिन परिवार और शिक्षकों के हौसलों ने अंजली की हिम्मत को बरकरार रखा।

स्कूल में मिड-डे-मील वर्कर हैं अंजली की माता

अंजली शर्मा के बैंक में ऑफिसर बनने से वह अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं। बैंक ऑफिसर बनने के बाद गांव पहुंचने पर अंजली का परिजनों और ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। अंजली के माता-पिता सेरी स्कूल में मिड-डे-मील वर्कर हैं और इसी से बच्चों की पढ़ाई और परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

पूरा किया बचपन का सपना

अंजली के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ने में काफी होशियार है। बचपन से अंजली का सपना था कि वह बैंक ऑफिसर बने जो उसने पूरा कर दिखाया है। अंजली का कहना है कि दृढ़ इच्छाशक्ति व कठिन मेहनत द्वारा कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। अंजली ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता से मिले प्रोत्साहन और अपनी बहन व जीजा को दिया है।