सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने महिलाओं को दीं ये मशीनें वन्य प्राणी अभ्यारण्य क्षेत्र कालाटोप में महिलाओं को विभाग ने सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया।...
वन्य प्राणी अभ्यारण्य क्षेत्र कालाटोप में महिलाओं को दीं गई सिलाई मशीनें
सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने महिलाओं को दीं ये मशीनें
वन्य प्राणी अभ्यारण्य क्षेत्र कालाटोप में महिलाओं को विभाग ने सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण पूरा करने वाली 40 महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए सिलाई मुशीनें भी दी गईं। मुख्यातिथि सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने ये मशीनें महिलाओं को दीं। वन्य प्राणी विभाग वन्य प्राणियों के संरक्षण के साथ वन्य प्राणी क्षेत्रों के साथ लगने वाली पंचायतों में गरीब महिलाओं के उत्थान को लेकर भी कार्य कर रहा है। विभाग ने कालाटोप क्षेत्र की बीपीएल और आईआरडीपी से संबंध रखने वाली 40 महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया। वन्य प्राणी विभाग के मंडल अधिकारी कुलदीप जम्वाल ने बताया कि महिलाओं को वन्य प्राणी सुरक्षा के बारे में भी जागरूक किया गया।