प्राथमिक पाठशाला में डंडे से कुक को लहूलुहान करने वाले शिक्षक को शिक्षा विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। आठ दिन पहले राजकीय प्राथमि...
कुक को पीटने वाले शिक्षक को कारण बताओ नोटिस
प्राथमिक पाठशाला में डंडे से कुक को लहूलुहान करने वाले शिक्षक को शिक्षा विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। आठ दिन पहले राजकीय प्राथमिक पाठशाला भैंठ में कार्यरत शिक्षक ने वहां तैनात कुक के साथ पहले बहस की। इसके बाद उसे डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। घायल कुक को चंबा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। इस घटना के बाद तीन दिन तक अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। अभिभावक मारपीट करने वाले शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग कर रहे थे। इसके बाद जब शिक्षा विभाग ने दूसरे स्कूल से शिक्षक को वहां तैनात किया तो अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल में भेजा। अब शिक्षा विभाग ने इस मामले में संगीनता दिखाते हुए मारपीट करने वाले शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें शिक्षक को इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी। यदि शिक्षक ने विभाग को संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो विभाग उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी कर सकता है। इस घटना को लेकर सलूणी क्षेत्र में शिक्षक की कार्यप्रणाली को लेकर सभी लोग प्रश्नचिह्न लगा रहे थे। इसके चलते ही शिक्षा विभाग ने शिक्षक को भैंठ स्कूल से बदल दिया।
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ज्ञान चंद ने बताया कि कुक से मारपीट करने के मामले में संबंधित शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब आने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।