चम्बा में कूड़ा व मक फैंककर रावी को दूषित करने वालों के खिलाफ अब होगी कड़ी कार्रवाई

नगर परिषद ने NH किनारे हॉटस्पॉट स्थानों पर CCTV लगाने के साथ लोहे के जाले लगाने का कार्य शुरू चम्बा में कूड़ा व मक फैंककर रावी को दूषित करने वालों...

चम्बा में कूड़ा व मक फैंककर रावी को दूषित करने वालों के खिलाफ अब होगी कड़ी कार्रवाई

चम्बा में कूड़ा व मक फैंककर रावी को दूषित करने वालों के खिलाफ अब होगी कड़ी कार्रवाई

नगर परिषद ने NH किनारे हॉटस्पॉट स्थानों पर CCTV लगाने के साथ लोहे के जाले लगाने का कार्य शुरू

चम्बा में कूड़ा व मक फैंककर रावी को दूषित करने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद ने एनएच किनारे हॉटस्पॉट स्थानों पर सीसीटीवी लगाने के साथ लोहे के जाले लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब कोई भी रात को चोरी-छिपे रावी को मटमैला नहीं कर पाएगा। चम्बा शहर के साथ बालू, सुल्तानपुर परेल समेत अन्य स्थानों को जाले लगाने के लिए चिन्हित किया गया है। लंबे समय से अवैध तरीके से रावी किनारे डंपिंग कर नदी को दूषित किया जा रहा है। निजी कार्यों का टनों के हिसाब से मलबा भरमौर- पठानकोट एनएच पर सुल्तानपुर हैलीपैड, परेल, बालू पुल व बस स्टैंड के पास शीतला पुल के पास फैंका जा रहा है। रावी में मलबा फैंककर पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इससे रावी व उसकी सहायक नदियों का पानी दूषित हो रहा है। नियमों को ताक पर रखकर नदियों के किनारे मलबा डंप किया जा रहा है। 

रावी किनारे हॉटस्पॉट पर लगेंगे लोहे के जाले 

सुल्तानपुर वार्ड पार्षद सीमा कुमारी ने बताया कि हॉटस्पॉट पर लोहे के जाले लगाने का कार्य शुरू किया गया है। जल्द ही कार्य पूरा हो जाएगा। वहीं यहां लगातार निगरानी रखी जाएगी ताकि ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जा सके।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें