सालवां में पांच करोड़ से बनेगा सब स्टेशन, नहीं रहेगी बिजली समस्या

सब स्टेशन के लिए भूमि चिह्नित, आदर्श आचार संहिता के बाद कार्य शुरू होने की संभावना उपमंडल सलूणी के तहत आते तेलका समेत दर्जनभर पंचायतों के बाशिंदों...

सालवां में पांच करोड़ से बनेगा सब स्टेशन, नहीं रहेगी बिजली समस्या

सालवां में पांच करोड़ से बनेगा सब स्टेशन, नहीं रहेगी बिजली समस्या

सब स्टेशन के लिए भूमि चिह्नित, आदर्श आचार संहिता के बाद कार्य शुरू होने की संभावना

उपमंडल सलूणी के तहत आते तेलका समेत दर्जनभर पंचायतों के बाशिंदों को आगामी समय में बिजली की लुक्का-छिप्पी से छुटकारा मिल जाएगा। विद्युत बोर्ड प्रबंधन की ओर से पांच करोड़ की लागत से तेलका में 33/11 केवी क्षमता के विद्युत सब स्टेशन का निर्माण करवाया जाएगा। सब स्टेशन बनने से क्षेत्र के 12,000 विद्युत उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। बिजली की समस्या का समाधान होने से सबसे अधिक लाभ स्कूली विद्यार्थियों समेत बीमार लोगों को मिलेगा। सब स्टेशन के लिए बाकायदा भूमि भी चिह्नित कर ली गई है। आदर्श आचार संहिता हटने के बाद सब स्टेशन का कार्य आरंभ होने की संभावना है। विद्युत बोर्ड प्रबंधन की ओर से अपने उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सप्लाई देने के लिए कई तरह के प्रयास शुरू किए गए हैं। इसी क्रम में ब्रंगाल डिवीजन क्षेत्र के सालवां में पांच करोड़ की लागत से एक नया स्विचयार्ड बनने जा रहा है। इसके लिए भूमि चिह्नित हो गई है। इतना ही नहीं, आदर्श आचार संहिता के बाद कार्य शुरू होने की संभावना है। 

तेलका उपतहसील के सालवां गांव में 33/11 केवी का सब स्टेशन करीब पांच करोड़ की लागत से बनेगा

सब स्टेशन के साथ धनावल, भजोत्रा, तेलका और पणताह फीडर में लगभग 12 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। इन लोगों को सब स्टेशन ब्रंगाल से बिजली की आपूर्ति की जा रही है जिससे अधिक उपभोक्ता होने से बिजली की आंखमिचौनी जारी रहती है। इतना ही नहीं, आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या पेश आती रहती है। इतना ही नहीं, ओवरलोड होने के कारण कई बार बिजली कट भी लगते रहते हैं। इससे न केवल विभागीय कर्मी परेशान होते हैं बल्कि उपभोक्ताओं समेत स्कूली बच्चों, मरीजों और गृहणियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन अब तेलका उपतहसील क्षेत्र के सालवां गांव में 33/11 केवी का सब स्टेशन करीब पांच करोड़ की लागत से बनेगा। इस नए बिजली घर से 12 हजार उपभोक्ताओं को जोड़ा जाएगा जिससे अन्य क्षेत्रों में बने सब स्टेशनों पर कम बोझ पड़ेगा। इसके साथ ही लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी। विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने कहा कि आरडीएसएस योजना के तहत विद्युत सब स्टेशन सालवां के लिए पांच करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। बताया कि इसका कार्य आदर्श आचार संहिता से पूर्व ही अवार्ड हो चुका है। अब आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद ही कार्य शुरू किया जाएगा।