सलूणी हिमगिरि मार्ग पर सडक़ का डंगा धंसा, हवा में लटक गई HRTC बस

परिवहन निगम के चालक द्वारा वाहन को पास देते वक्त हुआ हादसा  उपमंडल के सलूणी-हिमगिरि मार्ग पर सोमवार सवेरे परिवहन निगम की बस के चालक की सूझ-बूझ...

सलूणी हिमगिरि मार्ग पर सडक़ का डंगा धंसा, हवा में लटक गई HRTC बस

सलूणी हिमगिरि मार्ग पर सडक़ का डंगा धंसा, हवा में लटक गई HRTC बस

परिवहन निगम के चालक द्वारा वाहन को पास देते वक्त हुआ हादसा 

उपमंडल के सलूणी-हिमगिरि मार्ग पर सोमवार सवेरे परिवहन निगम की बस के चालक की सूझ-बूझ से एक बडा हादसा होते-होते टल गया। घटना के वक्त बस में तीस के करीब लोग सवार बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार सवेरे हिमगिरि से चंबा की ओर से आ रही परिवहन निगम के चालक ने वाहन को पास देने के लिए जैसे ही बस को किनारे की ओर किया कि अचानक सडक़ का डंगा धंसने से टायर हवा में लटक गए। इस कारण बस में सवार लोगों की सांसें कुछ देर के लिए हवा में लटक गई।

चालक की मुस्तैदी के चलते टला हादसा 

बस को अनियंत्रित होता देख चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए इसे नीचे खाई में गिरने से बचा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अगर चालक मुस्तैदी न दिखाता तो बस के दुघर्टनाग्रस्त होने से जान व माल के नुकसान की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। बस के सडक पर रूकने के बाद ही इसमें सवार लोगों की जान में जान आई। उन्होंने तुरंत बस से उतरकर दूसरे वाहनों के जरिए गंतव्य की राह पकड़ी। 

बाल-बाल बचीं 32 सवारियां

बस के हवा में लटकने के साथ ही सवारियों की सांसें थम गईं। इस दौरान हादसे का डर सताने लगा पर ड्राइवर ने सूझ बूझ दिखाकर हादसा टाल दिया

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें