बस आने तक यात्रियों को खड़े होकर करना पड़ता है बस का इंतजार विधानसभा क्षेत्र की 52 पंचायतों के हजारों लोगों को भले ही सरकार ने भंजराडू में नए बस अड...
छ: करोड़ के भंजराडू बस अड्डे में बैठने के लिए बेंच तक नहीं
बस आने तक यात्रियों को खड़े होकर करना पड़ता है बस का इंतजार
विधानसभा क्षेत्र की 52 पंचायतों के हजारों लोगों को भले ही सरकार ने भंजराडू में नए बस अड्डे की सौगात दे दी है लेकिन बस अड्डे में यात्रियों को बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई है। बसों का इंतजार यात्रियों को खड़े रहकर ही करना पड़ता है। बस अड्डे का निर्माण छ: करोड़ की लागत से किया गया है लेकिन यात्रियों की सुविधा का ध्यान नहीं रखा गया है। 52 पंचायतों के लोग इस बस अड्डे में पहुंचते हैं। कई बार यात्रियों को लंबे समय के लिए बस का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में उन्हें अधिक देर तक खड़े रहकर बस का इंतजार करना काफी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों सुभानदीन, सोभिया राम, प्यार सिंह, योग राज, कमलेश, सुरेश कुमार, हंसराज, विनोद कुमार और देवराज ने बताया कि सरकार ने जब बस अड्डे का उद्घाटन किया था, तो उस दौरान यात्रियों की सुविधा का भी ध्यान रखना चाहिए था। उन्होंने सरकार और निगम प्रबंधन से मांग की है कि भंजराडू बस अड्डे में यात्रियों के बैठने के लिए बेंचों की उचित व्यवस्था करवाई जाए। तहसीलदार आशीष ठाकुर ने बताया कि बस अड्डे में यात्रियों को हो रही परेशानी का समाधान करवाने के लिए आरएम से बात की जाएगी।