प्रशासन ने शौचालय को सुचारू करने के लिए निगम को दिए निर्देश भंजराडू बस में पांच माह के बाद सार्वजनिक शौचालय के ताले खुल गए। अब बस स्टैंड में आने वा...
भंजराडू बस स्टैंड में पांच माह बाद खुले शौचालय के दरवाजे
प्रशासन ने शौचालय को सुचारू करने के लिए निगम को दिए निर्देश
भंजराडू बस में पांच माह के बाद सार्वजनिक शौचालय के ताले खुल गए। अब बस स्टैंड में आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रशासन के हस्तक्षेप करने के बाद निगम ने बस स्टैंड में शौचालय की सुविधा सुचारू करवाई। अन्यथा यात्रियों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ रहा था। इससे क्षेत्र में गंदगी फैल रही थी। प्रशासन ने शौचालय को सुचारू करने के लिए निगम को निर्देश दिए। इसके चलते निगम ने सुलभ शौचालय कंपनी को इसका ठेका दिया है। सुबह 5:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक बस स्टैंड में बसों की आवाजाही होती है। ऐसे में शौचालय बंद रहने से यात्री काफी परेशान थे। यात्री सूरज कुमार, प्यार दीन, होशियार सिंह, रोशन लाल, योगराज, फारूक और दिलदार अली ने बताया कि भंजराडू में मिंजर मेले के दौरान मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन बस स्टैंड का उद्घाटन कर दिया था। लेकिन, यहां यात्रियों को शौचालय सुविधा नहीं मिल रही थी। उधर, एसडीएम चुराह अंकुर ठाकुर ने बताया कि बस स्टैंड में बंद पड़े शौचालय को सुचारू करवा दिया गया है। यह समस्या लोगों ने कुछ दिन पहले उनके ध्यान में लाई थी।