तेलका में बेकाबू गाडिय़ों ने बढ़ाई आम आदमी की मुश्किलें, पैदल आवाजाही बनी सिरदर्द उपतहसील मुख्यालय तेलका में पार्किग सुविधा न होने से ट्रैफिक...
सडक़ पर जाम और सड़क किनारे गाडिय़ों का जमघट
तेलका में बेकाबू गाडिय़ों ने बढ़ाई आम आदमी की मुश्किलें, पैदल आवाजाही बनी सिरदर्द
उपतहसील मुख्यालय तेलका में पार्किग सुविधा न होने से ट्रैफिक जाम की समस्या सिरदर्द साबित होने लगी है। इस समस्या के चलते जहां लोगों को पैदल आवाजाही में दिक्कतों पेश आ रही हैं वहीं दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में कस्बे के लोगों ने जल्द तेलका में पार्किग स्थल चिंहित कर समस्या का स्थाई हल मांगा है। संजय कुमार, राकेश कुमार, हनीफ मुहम्मद, प्रवीन कुमार, राजेंद्र कुमार, पवन कुमार, रमेश कुमार, कर्म सिंह, कमलेश कुमार, मनोज कुमार व तिलक राज का कहना है कि उपतहसील मुख्यालय तेलका आठ पंचायतों का मुख्य केंद्र हैं। तेलका में सरकारी काम के अलावा रोजमर्रा के सामान की खरीददारी हेतु लोग यहां पहुंचते हैं। मगर तेलका में पार्किग सुविधान होने से लोगों को बाजार से दूर या फिर बाजार में सडक़ किनारे ही गाडिय़ां खड़ी करनी पड़ती हैं।
स्थानीय लोगों ने उपमंडलीय प्रशासन से तेलका में वाहन पार्किग की सुविधा देकर आवाजाही सुगम व सुरक्षित बनाने का किया आग्रह
स्थानीय दुकानदारों व वाहन चालकों को भी गाडिय़ां इधर-उधर खड़ी करनी पड़ती हैं। यदि किसी कारणवश गाड़ी बाजार में लानी पड़े तो पास लेने की दिक्कत पैदा हो जाती है। इससे जाम की समस्या आम होने लगी है। उन्होनें साथ ही बताया कि तेलका क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन गाडिय़ों की संख्या भी बढती जा रही है। इससे समस्या दिन- प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। ऐसे में अगर जल्द तेलका में पार्किग स्थल चिंहित करके समस्या का हल न किया गया तो यहां कभी भी कोई भी हादसा पेश आ सकता है। उन्होंने उपमंडलीय प्रशासन से तेलका में वाहन पार्किग की सुविधा देकर आवाजाही सुगम व सुरक्षित बनाने का आग्रह किया है।