सीमेंट से लदा ट्रक लुढक़ा, चालक छिंदू वासी गांव सतनाला मसरुंड की गई जान

शुकवार सवेरे पठानकोट से सीमेंट लेकर चंबा की ओर आ रहा ट्रक चनेड के समीप हडोठा में अचानक अनियंत्रित होकर एनएच से लुढक़ा  चंबा-पठानकोट एनएच पर सीम...

सीमेंट से लदा ट्रक लुढक़ा, चालक छिंदू वासी गांव सतनाला मसरुंड की गई जान

सीमेंट से लदा ट्रक लुढक़ा, चालक छिंदू वासी गांव सतनाला मसरुंड की गई जान

शुकवार सवेरे पठानकोट से सीमेंट लेकर चंबा की ओर आ रहा ट्रक चनेड के समीप हडोठा में अचानक अनियंत्रित होकर एनएच से लुढक़ा 

चंबा-पठानकोट एनएच पर सीमेंट से लदे ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान छिंदू वासी गांव सतनाला पोस्ट ऑफिस मसरुंड के तौर पर की गई है। ट्रक में एक ही व्यक्ति सवार था। पुलिस ने शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार शुकवार सवेरे पठानकोट से सीमेंट लेकर चंबा की ओर आ रहा ट्रक चनेड के समीप हडोठा में अचानक अनियंत्रित होकर एनएच से लुढक़कर नीचे डाडरी लिंक रोड पर जा गिरा। परिणामस्वरूप ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में फंसे चालक के शव को लोगों के सहयोग से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज भिजवाया। इस संदर्भ में सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।