बस अड्डे में खड़ी दो HRTC की बसें बनी कूड़े का भंडार

RM चंबा शुगल सिंह कहना है कि अड्डा इंचार्ज को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे न्यू बस स्टैंड चंबा में खराब खड़ी दो बसें कूड़े का भंडार बनती जा रही...

बस अड्डे में खड़ी दो HRTC की बसें बनी कूड़े का भंडार

बस अड्डे में खड़ी दो HRTC की बसें बनी कूड़े का भंडार

RM चंबा शुगल सिंह कहना है कि अड्डा इंचार्ज को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे

न्यू बस स्टैंड चंबा में खराब खड़ी दो बसें कूड़े का भंडार बनती जा रही हैं। इन दोनों बसों में गंदगी का आलम बदस्तूर है। निगम की ओर से इन बसों की सफाई नहीं करवाई जा रही है। हालांकि, ये बसेें खराब हैं लेकिन इन बसों को दुरुस्त करवाने के लिए कार्यशाला में नहीं भेजा जा रहा है। ऐसे में इन बसों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। रमेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, बिट्टू राम, शक्ति प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, राज कुमार, रमन सिंह, लोकेश कुमार, रवि कुमार, अरुण कुमार, शम्मी कुमार आदि का कहना है कि खराब बसों के लिए चंबा में कार्यशाला है लेकिन इन बसों को नए बस अड्डा परिसर से ही नहीं हटाया जा रहा है। लोगों ने निगम प्रबंधन से मांग की है कि इन बसों को न्यू बस स्टैंड परिसर से हटाकर कार्यशाला में भेजा जाए। RM चंबा शुगल सिंह का कहना है कि यह मामला ध्यान में लाया गया है। कहा कि जल्द इसके बारे में उचित पहल की जाएगी। साथ ही अड्डा इंचार्ज को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें