बीमारियों से बचाने को बच्चों का टीकाकरण जरूरी, चंबा में नवजात शिशु देखभाल पर एमपीडब्ल्यू

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से मंगलवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में नवजात शिशु देखभाल सप्ताह 2023 का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षत...

बीमारियों से बचाने को बच्चों का टीकाकरण जरूरी, चंबा में नवजात शिशु देखभाल पर एमपीडब्ल्यू

बीमारियों से बचाने को बच्चों का टीकाकरण जरूरी, चंबा में नवजात शिशु देखभाल पर एमपीडब्ल्यू

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से मंगलवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में नवजात शिशु देखभाल सप्ताह 2023 का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जालम सिंह भारद्वाज ने की। जिला चंबा के विभिन्न ब्लाकों के स्वास्थ्य कार्यकर्ता व स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों के अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। डा. जालम सिंह भारद्वाजने बताया कि हर वर्ष 15 नवंबर से 21 नवंबर तक विश्वभर में नवजात शिशु देखभाल सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य जन्म से 28 दिनों में नवजात शिशु की होने वाली सबसे ज्यादा मृत्यु को कम लाना है। यह समय नवजात के लिए की देखभाल हेतु बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। 0 से 1 वर्ष तक की होने वाले बच्चों में कुल मौतों में 35 फीसदी 0 से 28 दिन के भीतर होती हैं।

इसलिए इस पीरियड के दौरान बच्चों की विशेष देखभाल की जाए। इसमें प्रसव के दौरान नवजात का ठंड से बचाव किया जाए। इसके लिए प्रसव के कमरे का तापमान उचित गर्माहट वाला हो। इसके उपरांत नवजात को तत्काल मां का दूध पिलाया जाए, जोकि बच्चों को गर्माहट तथा इम्यूनिटी प्रदान करता है। जन्म के बाद कम से कम नहलाया जाए। मां का दूध कम से कम 2 वर्ष तक पिलाया जाए। बच्चों को राष्ट्रीय टीकाकरण सारिणी के अनुसार बीमारियों से बचाव के लिए लगने वाले सभी टीकों का संपूर्ण टीकाकरण किया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. हरित पुरी, एमईआईओ सीआर ठाकुर, स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर ,बीसी को-ओर्डिनेटर दीपक जोशी तथा जिला पोषण समन्वयक पूनम सहगल भी उपस्थित रही।