कोटी पशु चिकित्सालय में हुई पशु चिकित्सक की तैनाती

पशु चिकित्सक की तैनाती से स्थानीय पशुपालकों को मिली राहत   पशु चिकित्सालय हिमगिरी और कोटी में डॉक्टरों की तैनाती हो गई है। इससे पशुपालकों को क...

कोटी पशु चिकित्सालय में हुई पशु चिकित्सक की तैनाती

कोटी पशु चिकित्सालय में हुई पशु चिकित्सक की तैनाती

पशु चिकित्सक की तैनाती से स्थानीय पशुपालकों को मिली राहत  

पशु चिकित्सालय हिमगिरी और कोटी में डॉक्टरों की तैनाती हो गई है। इससे पशुपालकों को काफी राहत मिली है। लंबे समय से यहां डॉक्टरों की कमी चल रही थी। हालांकि, चुवाड़ी, तीसा, सलूणी और चनेड़ डिस्पेंसरी में अभी भी फार्मासिस्ट नहीं हैं। ऐसे में पशुपालक अपने बीमार पशुओं का इलाज करवाने के लिए निजी अस्पतालों का रुख करते हैं।

किहार और कुंडी में भी जल्द डॉक्टरों की तैनाती होने का विभाग का दावा 

चंबा में 26 पशु चिकित्सालय हैं और 250 डिस्पेंसरियां हैं। इनमें दो पशु चिकित्सालयों में डॉक्टरों के पद रिक्त हैं। चार डिस्पेंसरियों में फार्मासिस्ट नहीं हैं। बीते कुछ माह पहले ही हिमगिरी और कोटी पशु चिकित्सालय में डॉक्टरों की तैनाती हुई है। किहार और कुंडी में भी जल्द डॉक्टरों की तैनाती होने का विभाग ने दावा किया है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. मुंशी कपूर का कहना है कि हिमगिरी और कोटी पशु चिकित्सालयों में डॉक्टरों की तैनाती हुई है। शेष पशु चिकित्सालयों और डिस्पेंसरी में खाली पदों के भरने को लेकर प्रस्ताव उच्चाधिकारी को भेजा गया है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें