घासनी से उठीं आग की लपटें सरकारी भवन के समीप पहुंची तहसील मुख्यालय सलूणी स्थित एसडीएम कार्यालय के समीप उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब घासनी से उ...
ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने जलने से बचाया सलूणी का SDM कार्यालय
घासनी से उठीं आग की लपटें सरकारी भवन के समीप पहुंची
तहसील मुख्यालय सलूणी स्थित एसडीएम कार्यालय के समीप उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब घासनी से उठीं आग की लपटें सरकारी भवन के समीप पहुंच गईं। यह घटना वीरवार को करीब 12:00 बजे हुई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शाम छह बजे तक आग बुझ पाई। सुरंगाणी से भी पहुंची टीम ने आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। संयुक्त प्रयासों से करोड़ों की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया।
शाम तक आग को बुझाने में मिली सफलता
वीरवार को करीब 12:00 बजे एसडीएम कार्यालय के समीप घासनी में आग लग गई। कुछ ही समय में आग इतनी फैल गई कि कार्यालय परिसर के समीप पहुंच गई। अग्निशमन चौकी सलूणी को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची टीम ने पहले कार्यालय की ओर बढ़ रही आग को बुझाने का प्रयास किया। दोपहर दो बजे सभी सरकारी कार्यालयों को टीम ने सुरक्षित कर लिया। इसके बाद एसडीएम के आदेशानुसार सुरंगाणी से भी एक टीम पहुंची। दोनों टीमों के संयुक्त प्रयासों से बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन चौकी सलूणी के प्रभारी पवन राणा ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान सुरंगाणी से भी दमकल टीम पहुंच गई। जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। घासनी में लगी आग सरकारी परिसरों के समीप पहुंच गई थी। शाम तक आग को बुझाने में सफलता मिली।