हम PWD वाले, बड़े हादसे के इंतजार में

मेडिकल कॉलेज के लिए लाइन बिछा रहा जलशक्ति विभाग, ग्रामीणों ने PWD को ठहराया जिम्मेदार चंबा-साहो मार्ग पर गलीघार के समीप बिछ रही पेयजल लाइन के कार्य...

हम PWD वाले, बड़े हादसे के इंतजार में

हम PWD वाले, बड़े हादसे के इंतजार में

मेडिकल कॉलेज के लिए लाइन बिछा रहा जलशक्ति विभाग, ग्रामीणों ने PWD को ठहराया जिम्मेदार

चंबा-साहो मार्ग पर गलीघार के समीप बिछ रही पेयजल लाइन के कार्य में लेटलतीफी पर लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगाें ने रात के अंधेरे में एक बोर्ड कार्यस्थल पर लगा दिया है। इसमें लिखा है कि हम PWD वाले किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं। रात के अंधेरे में लगाए गए इस बोर्ड की खूब चर्चाएं हैं। दरअसल, इस मार्ग पर पेयजल लाइन बिछाने का काम चल रहा है। यह कार्य जल शक्ति विभाग की ओर से किया जा रहा है, मगर सड़क के सिकुड़ने के लिए लोगाें ने लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही काम में लेटलतीफी को लेकर भी लोगाें ने रोष व्यक्त किया है।

विभाग ने दो सप्ताह पहले खोदाई की गई पेयजल लाइनों को जोड़ा नहीं ऐसे में हर समय यहां हादसा होने की संभावना 

बताया जा रहा है कि यह सरोल स्थित नए मेडिकल कॉलेज के लिए लाइन बिछाई जा रही है। विभाग की ओर से करीब दो सप्ताह पहले लाइन बिछाने के लिए खोदाई की गई है, दूसरी तरफ पेयजल लाइनों को जोड़ा नहीं जा रहा है। ऐसे में हर समय यहां हादसा होने की संभावना बन रही है। लोगों में रमेश कुमार, सोनू कुमार, रिंकू सिंह, अमित कुमार, राजेश कुमार, सुनील कुमार और राम सिंह ने कहा कि इस मार्ग पर काफी वाहनों की आवाजाही रहती है। विभाग की ओर से खोदाई वाली जगह को भरा नहीं जा रहा है। ऐसे में यहां हादसा होने की संभावना बन रही है। उन्होंने जल शक्ति विभाग से मांग की है कि जल्द इन पाइपों को जोड़ा जाए और इन गड्ढों को ढका जाए, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उधर, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता दीपक भारद्वाज ने कहा कि यह मामला ध्यान में है। कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।