चंबा। शहर से सोमवार को गीला कचरा नहीं उठाया गया। शहर के वार्डों में गीले कचरे से भरे बोरों के ढेर लगे रहे। इससे दुर्गंध फैल रही है। लोगों ने इस पर...
शहर से नहीं उठाया गीला कचरा, वार्डों में लगे कूड़े के बोरों के ढेर
चंबा। शहर से सोमवार को गीला कचरा नहीं उठाया गया। शहर के वार्डों में गीले कचरे से भरे बोरों के ढेर लगे रहे। इससे दुर्गंध फैल रही है।
लोगों ने इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कूड़ा न उठाने के बारे में जब सफाई कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने कुरांह स्थित कूड़ा संयंत्र में गीले कचरे को रखने के लिए जगह न होने की बात कही। साथ ही कहा कि गाड़ियां भी कचरा लेकर कूड़ा संयंत्र नहीं जा रही हैं।
हैरानी की बात है कि हर सोमवार को चंबा शहर 10 बजे से पहले चकाचक हो जाता है, लेकिन इस सोमवार को वार्डों में कूड़े से भरे बोरों के ढेर लगे रहे। लोगों ने कहा कि गर्मी के मौसम में वार्डों से गीला कचरा न उठाने के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। लोगों में जगत कुमार, राज कुमार, हेम राज, जगदीश कुमार, मनोज कुमार, गोपाल कुमार और दलीप कुमार ने कहा कि जगह-जगह गीले कचरे से भरे बोरों के ढेर लगे हैं। इन पर मिक्खयां और मच्छर भिनभना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रविवार शाम से उन्होंने सूखे और गीले कचरे को थैले में भरकर रखा था। सफाई कर्मचारियों ने सूखा कचरा तो उठा लिया, लेकिन गीले कचरे से भरे बोरों के ढेर वहीं लगे रहे। इसे नहीं उठाया गया। इस कारण आवाजाही करने में लोगों को दिक्कतें पेश आईं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद गीले कचरे के निष्पादन को लेकर बेहतर व्यवस्था नहीं बना पा रही है। कहा कि ऐसे तो नगर परिषद लोगों से सूखा और गीला कचरा अलग-अलग थैलों में रखने में सहयोग की अपील कर रही है, लेकिन जब लोग गीला और सूखा कचरा अलग-अलग थैलों में दे रहे है तो गीले कचरे के ढेर वार्डों में ही लग रहे हैं।
नगर परिषद चंबा की कार्यवाहक कार्यकारी अधिकारी नीलम राणा ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। कहा कि गीले कचरे का कूड़ा संयंत्र कूरांह में निष्पादन हो रहा है। उसके बाद भी गीला कचरा कूड़ा संयंत्र क्यों नहीं पहुंचा, इस बारे में जानकारी एकत्रित की जाएगी