महिला के गिरते ही चालक ने बस को रोककर घायल को लोगों की मदद से सिहुंता अस्पताल पहुंचाया परिवहन निगम की चंबा-शिमला रूट की बस की आपातकालीन खिड़की खुलन...
चलती बस की इमरजेंसी खिड़की खुलने से सड़क पर गिरी महिला, बुरी तरह से हुई चोटिल
महिला के गिरते ही चालक ने बस को रोककर घायल को लोगों की मदद से सिहुंता अस्पताल पहुंचाया
परिवहन निगम की चंबा-शिमला रूट की बस की आपातकालीन खिड़की खुलने से महिला यात्री जमीन पर सिर के बल जा गिरी। इससे वह बुरी तरह से चोटिल हो गईं। महिला की पहचान बीना देवी गांव पुखरेड़ ग्राम पंचायत ककरोटी घट्टा, डाकघर ककरोटी, तहसील सिहुंता के रूप में हुई है। महिला के गिरते ही चालक ने बस को रोककर घायल को लोगों की मदद से सिहुंता अस्पताल पहुंचाया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया। टांडा मेडिकल कॉलेज में महिला को उपचार देने के बाद दाखिल कर लिया गया है। महिला की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक चंबा ने मामले और हादसे के पीछे रहे कारणों का पता लगाने की बात कही है। एचआरटीसी बस की आपातकालीन खिड़की खुलने और महिला के चोटिल होने की घटना पूरा दिन भर जिला में चर्चा का विषय बनी रही।
खिल्ला के पास आपातकालीन खिड़की खुलकर गिरने से चोटिल महिला टांडा रेफर
सवारियों में अमित कुमार, नरेश कुमार, दलीप कुमार, किशन चंद, अशोक कुमार, राकेश कुमार और हाकम चंद ने बताया कि बस चंबा से सुबह 7:00 बजे शिमला रूट पर रवाना हुई। करीब साढ़े दस बजे सिहुंता के खिल्ला पहुंचने पर तीखे मोड़ पर आपातकालीन खिड़की खुल गई। इससे महिला सड़क पर जा गिरी। इससे उनके सिर और शरीर में चोटें आई हैं। सवारियों का कहना है कि एचआरटीसी प्रबंधन को लंबे रूटों पर बसों को भेजने से पूर्व बसों की पूरी तकनीकी स्तर पर जांच करनी चाहिए। पंचायत प्रधान ककरोटी घट्टा देसराज ने बताया कि महिला बस में सवार होकर अपने घर के लिए आ रही थी। खिल्ला के पास आपातकालीन खिड़की खुलकर गिरने से महिला चोटिल हो गई। इसके बाद उसे टांडा रेफर किया गया है।
उधर, आरएम चंबा शुगल सिंह ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है। बताया कि हादसे के पीछे रहे कारणों का पता लगाकर ही कुछ कहा जा सकता है।