परीक्षा में पास करवाने के नाम पर एक युवक के साथ कथित धोखाधड़ी का समाचार सामने आया है। पीडि़त ने पुलिस थाना अंब में शिकायत दर्ज करवाई है। मुबारिकपुर नि...
पेपर पास करवाने के लिए युवक से 30 हजार की ठगी
परीक्षा में पास करवाने के नाम पर एक युवक के साथ कथित धोखाधड़ी का समाचार सामने आया है। पीडि़त ने पुलिस थाना अंब में शिकायत दर्ज करवाई है। मुबारिकपुर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत में कहा है कि वह एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता है। करीब दो माह पहले उसकी मुलाकात अंब से सटे गांव के एक व्यक्ति के साथ हुई थी। उसने आरोप लगाया है कि आरोपी ने गाड़ी बदलने और अन्य गाड़ी लेने को लेकर उसके पास आना जाना शुरू कर दिया।
गत दिनों वह कहने लगा कि वह आपको बीटेक डायनमिक मशीनरी के पेपर में पास करवा देगा, इसके लिए उसने 50 हजार रुपए की डिमांड रखी। वह उसके झांसे में आ गया और उसने उसे 24 हजार रुपए कैश व छह हजार रुपए उसके खाते में ऑनलाइन डलवा दिए। आरोपी ने पैसे लेने के बाद न तो उसका काम किया और अब न ही वह पैसे वापस कर रहा है। पीडि़त ने पुलिस से इनसाफ की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी अंब गौरव भारद्वाज का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।