चंबा की 12 महिलाएं बंगलूरू में करेंगी नाैकरी

अभ्यर्थी  के साथ उनके परिजनों के लिए भी एयर टिकट, रहने और खाने की व्यवस्था कंपनी की रहेगी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में मंगलवार को परिसर...

चंबा की 12 महिलाएं बंगलूरू में करेंगी नाैकरी

चंबा की 12 महिलाएं बंगलूरू में करेंगी नाैकरी

अभ्यर्थी  के साथ उनके परिजनों के लिए भी एयर टिकट, रहने और खाने की व्यवस्था कंपनी की रहेगी

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में मंगलवार को परिसर साक्षात्कार का आयोजन बंगलूरू की एक नामी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी की ओर से किया गया। परिसर साक्षात्कार में 28 महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इसमें से कंपनी के एचआर विभाग के अधिकारी और उनकी टीम ने 12 महिला अभ्यर्थियों का ट्रेनी के पदों के लिए चयन किया। चयनित महिला अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से चंबा से दिल्ली का बस या ट्रेन के किराये समेत दिल्ली से बंगलूरू तक का एयर टिकट भी प्रदान किया जाएगा। कंपनी की ओर से विशेष बात यह भी कही है कि यदि ये अभ्यर्थी अपने परिजन भी बंगलूरू तक लेकर साथ ले जाना चाहती हैं तो उनके के लिए भी एयर टिकट, रहने और खाने की व्यवस्था रहेगी। यह जानकारी आईटीआई चंबा के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने दी।