मेडिकल कॉलेज चंबा में आभा कार्ड अनिवार्य, बिना आईडी नहीं बनेगी पर्ची

मरीजों को इलाज के लिए पर्ची प्राप्त करने के लिए अपनी आभा आईडी बतानी होगी पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में मरीजों के लिए आभा कार्ड को पर्...

मेडिकल कॉलेज चंबा में आभा कार्ड अनिवार्य, बिना आईडी नहीं बनेगी पर्ची

मेडिकल कॉलेज चंबा में आभा कार्ड अनिवार्य, बिना आईडी नहीं बनेगी पर्ची

मरीजों को इलाज के लिए पर्ची प्राप्त करने के लिए अपनी आभा आईडी बतानी होगी

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में मरीजों के लिए आभा कार्ड को पर्ची बनाने के लिए अनिवार्य कर दिया है। अब से मरीजों को इलाज के लिए पर्ची प्राप्त करने के लिए अपनी आभा आईडी बतानी होगी। जिन लोगों ने अभी तक आभा कार्ड नहीं बनवाया है, वे मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन कक्ष के बाहर लगे काउंटर पर इसे बना सकते हैं। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में बिना आभा कार्ड के किसी भी मरीज की पर्ची नहीं बनाई जाएगी। हालांकि, वर्तमान में जिनके आभा कार्ड नहीं बने हैं, उनकी पर्ची बनाई जा रही है, लेकिन यह प्रक्रिया जल्द ही बंद हो जाएगी। बिना आभा कार्ड के इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मेडिकल कॉलेज चंबा में जिला की पौने छह लाख आबादी स्वास्थ्य सेवा पाने के लिए निर्भर है। विशेषज्ञ की सेवाएं लोगों को सिर्फ मेडिकल कॉलेज में ही मिलती हैं। इसलिए रोजाना यहां 700 से 800 की ओपीडी रहती है।

भविष्य में आभा आईडी के बिना पर्ची नहीं बनेगी 

आभा कार्ड का मुख्य उद्देश्य मरीजों का रिकॉर्ड ऑनलाइन रखना है, जिससे डॉक्टर को मरीज का पुराना इलाज और दवाइयां आसानी से उपलब्ध हो सकें। इस कदम से डॉक्टरों को इलाज में मदद मिलेगी, और मरीजों को भी अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड संभालने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। पर्ची काउंटर में कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रबंधन की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि वे पर्ची बनाते समय मरीज की आभा आईडी उसमें जरूर अंकित करें। इससे मरीज का पूरा रिकॉर्ड आभा आईडी में ऑनलाइन दर्ज हो जाएगा। आभा कार्ड को पर्ची बनाने के लिए अनिवार्य किया गया है। फिलहाल जिन लोगों के आभा कार्ड नहीं बने हैं। उनकी भी पर्ची बनाई जा रही है। लेकिन लोगों को आभा कार्ड बनाना जरूरी है। क्योंकि भविष्य में इसके बिना पर्ची नहीं बनाई जाएगी।

14 अंकों का यूनिक नंबर है आभा हेल्थ आईडी कार्ड

आभा नंबर डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली का हिस्सा बनने के लिए ऐसा कदम है, जो आपके स्वास्थ्य रिकार्ड को पेपरलेस बनाता है। आभा हेल्थ आईडी कार्ड एक 14 अंकों का यूनिक नंबर है, जिसके साथ आप अपने सभी स्वास्थ्य रिकाॅर्ड को डिजिटल रूप है। आभा अकाउंट के तहत बैंक अकाउंट की तरह ही अब आम लोगों का एक हेल्थ आईडी बनेगी। इसमें व्यक्ति के पूर्व में इलाज की पद्धति, ब्लड ग्रुप, बीमारी के प्रकार, किस प्रकार की दवा चली हुई है, सभी तरह का डाटा दर्ज रहेगा। इसमें एक क्यूआर कोड होगा, जिसे किसी भी डॉक्टर के यहां दिखाने और स्कैन करने पर सारा रिकाॅर्ड दिखेगा। सारा रिकाॅर्ड डिजिटल फार्म में उपलब्ध होगा, जिसका एक आईडी और पासवर्ड रहेगा और वह उसी व्यक्ति के पास होगा।