साइबर ठगी के इन 10 तरीकों से रहें सतर्क, सिर्फ एक गलती और खाली हो जाएगा बैंक खाता

डिजिटलीकरण के इस दौर में लोगों को सही जानकारी न होने के कारण लूट रहे ठग  डिजिटल दौर में साइबर ठगी के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। स...

साइबर ठगी के इन 10 तरीकों से रहें सतर्क, सिर्फ एक गलती और खाली हो जाएगा बैंक खाता

साइबर ठगी के इन 10 तरीकों से रहें सतर्क, सिर्फ एक गलती और खाली हो जाएगा बैंक खाता

डिजिटलीकरण के इस दौर में लोगों को सही जानकारी न होने के कारण लूट रहे ठग 

डिजिटल दौर में साइबर ठगी के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। साइबर अपराधी लोगों को सही जानकारी नहीं होने का फायदा उठाते हैं और ठगी को अंजाम देते हैं। साइबर अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीकों को आजमाते हैं, ताकि कोई आसानी से उन्हें पकड़ न सकें। आज हम साइबर ठगों के उन 10 तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे सावधान रहने की जरूरत है:

रिश्तेदार बनकर करते हैं ठगी

ठगी के लिए साइबर अपराधी कई बार किसी रिश्तेदार की जानकारी चोरी करते हैं और फिर फोन कॉल करके मदद करने के लिए पैसों की मांग करते हैं। साइबर ठग लोगों को एक लिंक या SMS भेजते हैं, जिसमें कोई खतरनाक स्पैम या मैलवेयर होता है। 

बदले में देते हैं पैसे 

टास्क के बदले में विक्टिम को 50 रुपये की पेमेंट रिसीव होती है। इसके बाद विक्टिम का लालच का फायदा उठाते हैं और बैंक खाते से रुपये निकाल लेते हैं।

परिचित बनकर ठगी

साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए किसी परिचित व्यक्ति का सहारा लेते हैं। दरअसल, साइबर ठग किसी अनजान नंबर से कॉल करते हैं और खुद को आपका रिश्तेदार या कोई करीबी बताते हैं। इसके बाद लोगों को अपनी बातों में उलझाकर पैसों की मांग करते हैं। अधिकतर मामलों में साइबर ठग सोशल मीडिया से जानकारी चोरी करते हैं।

डिजिटल अरेस्ट स्कैम 

Digital Arrest Scam का शिकार बहुत से लोग हो रहे हैं, इसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मन की बात में कर चुके हैं। इस केस में कई भोले-भाले लोगों को घर में ही कैमरे के सामने रहने को कहते हैं। 

फर्जी टेलीकॉम ऑफिसर  

साइबर ठग फेक TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ) का ऑफिसर बनकर कॉल करते हैं। इसके बाद वे आपके SIM Card को लेकर बात करते हैं। इसके बाद आपका नंबर या फिर आपकी ID पर जारी किए गए अन्य नंबर के बारे में बताते हैं।  

फैमिली मेंबर अरेस्ट 

साइबर ठग कॉल करके किसी रिश्तेदार या भाई-बहन की गिरफ्तारी का झूठ बोलते हैं। इसके बाद विक्टिम की घबराहट का फायदा उठाते हैं, इसके बाद उनसे रुपये की डिमांड करते हैं। ऐसे में वे बैंक खाते में सेंधमारी करते हैं।  

फेक ऑनलाइन ट्रेडिंग

बुजर्ग समेत कई लोगों को फेक ट्रेडिंग स्कैम से शिकार बनाया जा रहा है। यहां हाई रिटर्न या पहले छोटी-मोटी रकम देकर भरोसा जीतते हैं। इसके बाद मोटी रकम इनवेस्ट करा लेते हैं।  

पार्ट टाइम जॉब स्कैम 

WhatsApp, Instagram या अन्य मैसेजिंग ऐप पर अनजान नंबर से मैसेज आता है। इसमें सिंपल सा टास्क देते हैं, जैसे सोशल मीडिया पेज, फोटो या वीडियो लाइक करना।  

फेक कस्टम स्कैम 

फेक कस्टम स्कैम्स या कहें कि पार्सल स्कैम में लोगों को फोन कॉल पर एक फर्जी पार्सल के बारे में बताते हैं। साइबर ठग फेक CBI, पुलिस या कस्टम ऑफिसर बनकर कॉल करते हैं।  

फर्जी मनी ट्रांसफर 

फेक मनी ट्रांसफर जैसे केस में अक्सर विक्टिम से कहा जाता है कि गलती से आपको रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं, प्लीज उसे वापस कर दीजिए। इसके लिए साइबर ठग ढेरों तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। 

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें