जिला रोजगार कार्यालय चंबा में कैंपस इंटरव्यू पांच अगस्त से

जिला रोजगार कार्यालय चंबा की ओर से युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के उद्देश्य से अगस्त माह में आयोजित होने वाले कैंपस इंटरव्यू का शैडयूल जारी कर दिया...

जिला रोजगार कार्यालय चंबा में कैंपस इंटरव्यू पांच अगस्त से

जिला रोजगार कार्यालय चंबा में कैंपस इंटरव्यू पांच अगस्त से

जिला रोजगार कार्यालय चंबा की ओर से युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के उद्देश्य से अगस्त माह में आयोजित होने वाले कैंपस इंटरव्यू का शैडयूल जारी कर दिया गया है। जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि 120 पदों को भरने के लिए 5,6 व 7 अगस्त को जिला चंबा में विभिन्न स्थानों पर कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। शैडयूल के तहत 5 अगस्त को रोजगार उप कार्यालय चुवाडी, 6 अगस्त को जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा और 7 अगस्त को पंचायत घर बाथरी में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड शाहतलाई की ओर से आयोजित इन सभी कैंपस इंटरव्यू में केवल पुरुष अभ्यर्थियों की ही भर्ती की जाएगी। आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं व स्नातक उत्तीर्ण और आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इन साक्षात्कारों के दौरान चयनित होने वाले युवाओं को 19,500 रुपए से 22,500 रुपए के बीच वेतन प्रदान किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फ ोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित स्थानों पर सुबह 11 बजे उपस्थित हो जाएं। इंटरव्यू से पहले अभ्यर्थियों को विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।