तेलका में खाली गैस सिलिंडर लेकर लौट रहे उपभोक्ता

उपभोक्ताओं के ई-केवाईसी न करवाने के कारण गैस सिलिंडरों की सप्लाई नहीं मिली  तेलका क्षेत्र में शुक्रवार को उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलिंडर बिना...

तेलका में खाली गैस सिलिंडर लेकर लौट रहे उपभोक्ता

तेलका में खाली गैस सिलिंडर लेकर लौट रहे उपभोक्ता

उपभोक्ताओं के ई-केवाईसी न करवाने के कारण गैस सिलिंडरों की सप्लाई नहीं मिली 

तेलका क्षेत्र में शुक्रवार को उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलिंडर बिना खाली हाथ ही लौटना पड़ा। समयानुसार सुबह 10:00 बजे के करीब घरेलू गैस सिलिंडरों की गाड़ी सलूणी से तेलका क्षेत्र में पहुंची लेकिन, उपभोक्ताओं ने अपने गैस कनेक्शनों के ई-केवाईसी न करवाने की वजह से उन्हें बिना ई-केवाईसी के गैस सिलिंडरों की सप्लाई नहीं मिल पाई। दोपहर बाद आखिरकार घरेलू गैस सिलिंडरों की गाड़ी भरे सिलिंडरों को लेकर सलूणी के लिए रवाना हो गई। उपभोक्ताओं का कहना है कि घरेलू गैस सिलिंडरों के रिफिल न होने की सूरत में अब उन्हें खाना बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। 

लोगों का कहना सिलिंडर की ई-केवाईसी करवाने के नाम पर गैस एजेंसी को 50 रुपये तक किये अदा

राजीव कुमार, नरेश कुमार, दलीप कुमार, कमलेश कुमार, अशोक कुमार, संजीव कुमार ने बताया कि ई-केवाईसी का नया फंडा गैस एजेंसी ने आरंभ किया है। उन्होंने पूरे दस्तावेज देकर ही घरेलू गैस कनेक्शन लिए हैं। बावजूद अब उन्हें सिलिंडर न मिलना चिंता का विषय है। मौके पर मौजूद कई उपभोक्ताओं ने बताया कि सिलिंडर के लिए उन्हाेंने ई-केवाईसी करवाने के नाम पर 50 रुपये तक अदा किए थे। बावजूद इसके सिलिंडर न मिलना उनकी मुसीबतों को बढ़ा रहा है। उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी प्रबंधक से क्षेत्र में विशेष शिविर आयोजित करवा कर उपभोक्ताओं के ई-केवाईसी करवाने को लेकर आग्रह किया है।