दंपती के समय पर न उठने से परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वे दोनों बेसुध पड़े मिले चुराह उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत चरड़ा के गांव भराडवी में...
घरेलू गैस की गंध से दंपती अचेत
दंपती के समय पर न उठने से परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वे दोनों बेसुध पड़े मिले
चुराह उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत चरड़ा के गांव भराडवी में घरेलू गैस सिलिंडर की पाइप लीक होने की वजह से एक दंपती अचेत हो गया। मंगलवार सुबह जब दंपती समय पर नहीं उठा तो परिवार के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया लेकिन, अंदर से दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर कमरे के भीतर देखा तो वे दंग रह गए। कमरे में गैस की गंध फैली हुई थी जबकि, पति और पत्नी बेसुध हालत में बिस्तर पर पड़े हुए थे।
मेडिकल कॉलेज चंबा में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत में सुधार हो रहा है
ग्राम पंचायत चरड़ा के उपप्रधान फक्रदीन ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि चरड़ा पंचायत के भराडवी निवासी टेक चंद और उनकी पत्नी सुषमा देवी रोजमर्रा की तरह सोमवार रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए लेकिन, रसोई गैस का पाइप लीक होने के बाद गैस की गंध फैलने से दोनों अचेत हो गए। अल सुबह जब दोनों समयानुसार नहीं उठे तो परिजनों ने उनका दरवाजा खटखटाया और आवाजें लगाईं लेकिन, अंदर से कोई भी आवाज न आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वे दोनों बेसुध पड़े मिले। आखिरकार परिवार के सदस्यों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों को दाखिल कर लिया गया है। बहराहल, दोनों की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है।