स्कूल भवन को छू रही बिजली के तार, हादसे का खतरा

अध्यापक और ग्रामीणों का कहना कि किसी भी प्रकार के हादसे के लिए बोर्ड प्रबंधन होगा जिम्मेदार स्कूल भवन को छू रहे बिजली के तार खतरा बन गए हैं। अध्याप...

स्कूल भवन को छू रही बिजली के तार, हादसे का खतरा

स्कूल भवन को छू रही बिजली के तार, हादसे का खतरा

अध्यापक और ग्रामीणों का कहना कि किसी भी प्रकार के हादसे के लिए बोर्ड प्रबंधन होगा जिम्मेदार

स्कूल भवन को छू रहे बिजली के तार खतरा बन गए हैं। अध्यापक और ग्रामीणों ने विद्युत बोर्ड प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि कई बार उनसे बिजली के तारों को ऊंचा उठाने या फिर यहां से दूसरी जगह बदलने की गुहार लगाई। बावजूद इसके अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। समय रहते यदि इन तारों को यहां से हटाया न गया तो किसी भी प्रकार के हादसे के लिए बोर्ड प्रबंधन जिम्मेदार होगा। 

विद्यालय भवन के ऊपर हवा में लटकते बिजली के तार हादसे को न्योता दे रहे न्योता

द्रबला वार्ड की पूर्व वार्ड सदस्य सुरेखा देवी सहित ग्रामीणों चैन लाल, अशाेक कुमार, महिंद्र कुमार, निम्मो देवी, आरती देवी, चांदनी, तुलसी, उखो देवी, राजीव कुमार, योगराज, हरीश कुमार आदि ने बताया कि द्रबला प्राथमिक स्कूल में शिक्षा हासिल करने के लिए कुरैणा पंचायत के गांव बटकर, उरूना, बनगोटू, द्रबला, सुईला और सुहाल से नौनिहाल पैदल सफर तय कर पहुंचते हैं। विद्यालय भवन के ऊपर हवा में लटकते बिजली के तार हादसे को न्योता दे रहे हैं। यदि जल्द इन तारों को दूसरी जगह बदला नहीं जाता है तो वे नौनिहालों को लेकर विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करने को विवश हो जाएंगे। विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है। जल्द बिजली के तारों को स्कूल भवन से दूर हटाने के प्रयास रहेंगे।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें