NHPC कालोनी में शनिवार देर रात अग्निकांड में लाखों की संपदा राख चम्बा जिला के अंतर्गत आते सुरंगानी की ग्राम पंचायत ब्याणा के NHPC कालोनी में शनिवा...
NHPC की सुरंगानी कलोनी में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 8 क्वार्टर जलकर हुए राख
NHPC कालोनी में शनिवार देर रात अग्निकांड में लाखों की संपदा राख
चम्बा जिला के अंतर्गत आते सुरंगानी की ग्राम पंचायत ब्याणा के NHPC कालोनी में शनिवार देर रात अग्निकांड में लाखों की संपदा राख हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। NHPC के फायर कर्मियों ने मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कालोनी के 8 क्वार्टर जलकर राख हो गए। आग इतनी तेज गति से फैली कि कालोनी में क्वार्टर में रहने वाले लोग सिर्फ परिवार को ही बचा सके। लोगों ने हालांकि समान को बचाने का प्रयास किया लेकिन वे पूरी तरह से असफल रहे।
3 सिलैंडर भी हुए ब्लास्ट
कालोनी के जिस भाग में शॉर्ट सर्किट से आग लगी उसके साथ ही किचन में रखा सिलैंडर ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद डर के मारे लोग सहम गए तथा सामान को न बचाकर खुद को सुरक्षित करने में ही भलाई समझी। आग एक के बाद एक क्वार्टर तक पहुंच गई, जिसके बाद 2 और सिलैंडर भी ब्लास्ट हुए। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को सभी लोग अपनी ड्यूटी के बाद वापस क्वार्टर पहुंच गए थे। क्वार्टर काफी पुराने थे। लकड़ी व टीन के शैड होने के कारण आग लगातार बढ़ती गई। रात को आग लगने की सूचना के बाद NHPC के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। आग लगने के कारण क्वार्टरों में रखे गए टीवी, फ्रिज, बिस्तर समेत अन्य खाद्य पदार्थ पूरी तरह से नष्ट हो गए।
NHPC ने फील्ड होस्टल में ठहराए प्रभावित परिवार
रात को अग्निकांड के बाद प्रभावित परिवारों को NHPC फील्ड होस्टल में ठहराया गया, जिसके बाद उनके लिए खाने-पीने का प्रबंध किया गया। आग लगने के अंदेशे के चलते NHPC ने पहले ही अपने स्तर पर फायर स्टेशन का प्रबंध किया हुआ था, ताकि इस प्रकार से आग की किसी भी घटना पर काबू पाया जा सके। NHPC के क्वाटर में लोग काफी लंबे समय से नौकरी के सिलसिले में परिवार के साथ रह रहे थे। अगर फायर कर्मियों ने मुस्तैदी से कार्य न किया होता तो आग से अन्य कालोनियोें में भी नुक्सान हो सकता था।
NHPC डीजीएम ने कहा नुक्सान का किया जा रहा आकलन
उधर, NHPC के डीजीएम चतर रंजन शर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शुरूआती जांच में पाया गया है कि शायद हीटर लगाया हुआ था जिसके कारण शाॅर्ट सर्किट हुआ है। 3 परिवार क्वार्टर में रह रहे थे, जिन्हें सामान के साथ सुरक्षित किया गया है तथा उनके रहने का प्रबंध किया गया है। क्वार्टर के कुछ लोग छुट्टी पर गए हुए हैं जिनके सामान के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।