उपभोक्ताओं को बच्चों की eKYC न होने पर छूट देना हुआ शुरू अब हिमाचल प्रदेश में पांच साल आयु से कम उपभोक्ताओं और बच्चों को खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर...
eKYC करवाने के लिए अब पांच साल तक के बच्चों को छूट, खाद्य आपूर्ति विभाग ने लिया फैसला
उपभोक्ताओं को बच्चों की eKYC न होने पर छूट देना हुआ शुरू
अब हिमाचल प्रदेश में पांच साल आयु से कम उपभोक्ताओं और बच्चों को खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से ई-केवाईसी करवाने के लिए छूट दी जा रही है। हिमाचल में eKYC करवाने का काम अब जोरों से चल रहा है। वहीं प्रदेश के उपभोक्ताओं को अब पांच साल से कम बच्चों को eKYC करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। eKYC करने के लिए आधार कार्ड का अपडेट होना जरूरी है, पांच साल तक बच्चों के आधार कार्ड अपडेट न होने के चलते कुछ उपभोक्ताओं की eKYC नहीं हो पा रही है। इसके चलते विभाग ने अब उपभोक्ताओं को बच्चों की eKYC न होने पर छूट देना शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में अब तक 85 प्रतिशत eKYC हुई पूरी
हाल ही में खाद्य आपूर्ति विभाग ने प्रदेशभर में दो लाख के करीब राशन कार्डों की उपभोक्ताओं को बच्चों की eKYC न होने पर छूट देना शुरू न होने के चलते ब्लॉक कर दिए गए थे। इसके बाद अब उपभोक्ताओं को बच्चों की eKYC न होने पर छूट देना शुरू करवाने वाले उपभोक्ताओं को राशन कार्डाें को अनब्लॉक करने के प्रक्रिया चलाई जा रही है। उपभोक्ताओं का राहत देने के लिए और आसानी से eKYC करवाने के लिए विभाग की ओर से एप भी लॉन्च किया गया है। कार्ड ब्लॉक होने के बाद कांगड़ा में अब तक 85 प्रतिशत eKYC पूरी हुई है और अब भी राशन कार्डों को अनब्लॉक करने का कार्य चल रहा है। अब प्रदेश में पांच साल से कम बच्चों के आधार अपडेट न होने के कारण eKYC करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते किसी किसी बच्चे की eKYC नहीं हो पा रही है। विभाग की ओर से उन बच्चों को eKYC के लिए छूट दी जा रही है। -पुरषोत्तम सिंह, जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग कांगड़ा-चंबा, स्थित धर्मशाला।
एप से ऐसे करें ई-केवाईसी
राशन कार्ड उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करने के लिए प्ले स्टोर में जाकर ई-केवाईसी पीडीएसएचपी एप को डाउनलोड करना होगा, इसके बाद एप पर राशन कार्ड नंबर और अपना आधार कार्ड या जिसकी ई-केवाईसी करनी होगी, उनका आधार कार्ड नंबर डालना होगा। फेस रीडिंग के दौरान उपभोक्ता को तीन बार अपनी आंखें झपकानी होंगी फिर एप फेस रीड कर ई-केवाईसी कर देगा। उपभोक्ता एक मोबाइल के माध्यम से कितने भी नंबर डालकर एक से अधिक ई-केवाईसी कर सकते हैं, उन्हें केवल आधार कार्ड बदलना होगा। जिसके चलते उपभोक्ता घर बैठे ही ई-केवाईसी पीडीएसएचपी एप के माध्यम से ई-केवाईसी कर सकते हैं।