महिला से छेड़छाड़ के मामले में लोगों ने आरसी कार्यालय व पुलिस थाने का किया घेराव

पांगीवासियों ने एक स्वर में आरोपी पटवारी के खिलाफ अमल में लाई गई कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की जनजातीय क्षेत्र के एक पटवार सर्किल म...

महिला से छेड़छाड़ के मामले में लोगों ने आरसी कार्यालय व पुलिस थाने का किया घेराव

महिला से छेड़छाड़ के मामले में लोगों ने आरसी कार्यालय व पुलिस थाने का किया घेराव

पांगीवासियों ने एक स्वर में आरोपी पटवारी के खिलाफ अमल में लाई गई कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की

जनजातीय क्षेत्र के एक पटवार सर्किल में तैनात पटवारी की ओर से महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में शुक्रवार सुबह 11:00 बजे पांगी के लोगों ने आवासीय आयुक्त और पुलिस थाना का घेराव किया। इस दौरान पीड़िता के परिजन, महिला मंडल और पांगीवासी शामिल रहे। पांगीवासियों ने एक स्वर में आरोपी पटवारी के खिलाफ अमल में लाई गई कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की। आरसी पांगी की ओर से पुलिस विभाग के एसएचओ को मौके पर बुलाकर लोगों को स्थिति स्पष्ट करने के बारे में अवगत करवाया। एसएचओ ने आवासीय आयुक्त कार्यालय में पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी लोगों के साथ साझा की लेकिन, पांगीवासियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। इसके बाद लोग आरोपी पटवारी को उनके हवाले करने की बात पर अड़ गए और आवासीय आयुक्त कार्यालय से किलाड़ थाना का रुख किया। 

सायं चार बजे पांगीवासियों ने आरसी पांगी से मिल कर आरोपी पटवारी को निलंबित करने और नियमानुसार कार्रवाई को लेकर चेताया

पुलिस कार्यप्रणाली से असंतुष्ट लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस थाना परिसर के बाहर पहुंच गए। पुलिस ने लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुख्य गेट को बंद कर दिया। लोगों की भीड़ पुलिस मुख्यालय का गेट को खोलने के प्रयास कर आगे बढ़ने की कोशिश में जुट गई। आवासीय आयुक्त की ओर से आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद सायं 3:00 बजे लोग पीछे हटे। सायं चार बजे पांगीवासियों ने आरसी पांगी से मिल कर आरोपी पटवारी के खिलाफ शनिवार सुबह तक सख्त कदम उठाते हुए उसे निलंबित करने और उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने को लेकर चेताया है। ऐसा न होने पर लोगों ने आवासीय आयुक्त कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन आरंभ करने की चेतावनी दी है। कार्यवाहक एचएचओ किलाड़ विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरासंगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। विस्तृत रिपोर्ट बनाकर उपायुक्त को भेज दी है।