पार्किंग सुविधा न होने से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी सिरदर्द उपतहसील मुख्यालय तेलका में पार्किंग सुविधा न होने से ट्रैफिक जाम की समस्या सिरदर्...
तेलका में ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
पार्किंग सुविधा न होने से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी सिरदर्द
उपतहसील मुख्यालय तेलका में पार्किंग सुविधा न होने से ट्रैफिक जाम की समस्या सिरदर्द साबित होने लगी है। इस समस्या के चलते जहां लोगों को पैदल आवाजाही में दिक्कतें पेश आ रही हैं वहीं दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में कस्बे के लोगों ने जल्द तेलका में पार्किंग स्थल चिन्हित कर समस्या का स्थाई हल मांगा है। संजय कुमार, राकेश कुमार, हनीफ मुहम्मद, प्रवीन कुमार, राजेंद्र कुमार, पवन कुमार, रमेश कुमार, कर्म सिंह, कमलेश कुमार, मनोज कुमार व तिलक राज का कहना है कि उपतहसील मुख्यालय तेलका आठ पंचायतों का मुख्य केंद्र हैं। तेलका में सरकारी काम के अलावा रोजमर्रा के सामान की खरीददारी हेतु लोग यहां पहुंचते हैं। मगर तेलका में पार्किंग सुविधान न होने से लोगों को बाजार से दूर या फिर बाजार में सडक़ किनारे ही गाडिय़ां खड़ी करनी पड़ती हैं।
तेलका के लोगों ने उपमंडलीय प्रशासन से तेलका में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाकर आवाजाही को सुगम व सुरक्षित बनाने का किया आग्रह
स्थानीय दुकानदारों व वाहन चालकों को भी गाडिय़ां इधर-उधर खड़ी करनी पड़ती हैं। यदि किसी कारणवश गाड़ी बाजार में लानी पड़े तो पास लेने की दिक्कत पैदा हो जाती है। इससे जाम की समस्या आम होने लगी है। उन्होनें साथ ही बताया कि तेलका क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन गाडिय़ों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इससे समस्या दिन- प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। ऐसे में अगर जल्द तेलका में पार्किंग स्थल चिन्हित करके समस्या का हल न किया गया तो यहां कभी भी कोई हादसा पेश आ सकता है। उन्होंने उपमंडलीय प्रशासन से तेलका में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाकर आवाजाही को सुगम व सुरक्षित बनाने का आग्रह किया है।