सेब, पल्म, अखरोट और खुमानी के पौधे रोपने का काम शुरू, विभाग ने एक लाख पौधों की मांग भेजी

चम्बा में दिसंबर से लेकर फरवरी तक का समय फलदार पौधे रोपित करने का समय उचित चम्बा जिले में शीतोष्ण पौधे रोपने का काम विभिन्न क्षेत्रों में शुरू हो ग...

सेब, पल्म, अखरोट और खुमानी के पौधे रोपने का काम शुरू, विभाग ने एक लाख पौधों की मांग भेजी

सेब, पल्म, अखरोट और खुमानी के पौधे रोपने का काम शुरू, विभाग ने एक लाख पौधों की मांग भेजी

चम्बा में दिसंबर से लेकर फरवरी तक का समय फलदार पौधे रोपित करने का समय उचित

चम्बा जिले में शीतोष्ण पौधे रोपने का काम विभिन्न क्षेत्रों में शुरू हो गया है। फलदार पौधों में सेब, पल्म, खुमानी, आडू, अखरोट, चेरी, कीवी, जापानी फल समेत अन्य फल दिसंबर से लेकर फरवरी माह तक रोपित किये जा सकते हैं। विभागीय अधिकारी बागवानों को फलदार पौधे रोपित करने से पहले गड्ढ़ों समेत अन्य व्यवस्था करने की सलाह दे रहे हैं। विभाग ने 70 हजार फलदार पौधों की मांग बाहरी जिलों और 25 हजार स्थानीय सरकारी नरसरियों को भेजी हैं। 

फलदार पौधे रोपित करने से पहले विभाग के अधिकारी से सम्बंधित जमीन के सैंपल करवा लें  

बागवानी विभाग के दिशा निर्देशानुसार सर्दियों और बरसात के मौसम में फलदार पौधे रोपे जाते हैं। उद्यान विभाग के अधकारियों की माने तो चम्बा में दिसंबर से लेकर फरवरी तक का समय फलदार पौधे रोपित करने का उचित समय है। जिले के बागवान अपने क्षेत्रों के हिसाब से फलदार पौधों को रोपित करने से पूर्व विभाग अधिकारी से सम्बंधित जमीन के सैंपल के आधार पर ही फलदार पौधों को रोपित करने का परामर्श हासिल कर कार्य करें।

जिला उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ प्रमोद शाह के अनुसार जिले में शीतोष्ण पौधे रोपित करने का काम शुरू हो गया है। फरवरी तक बागवान विभागीय अधिकारी-कर्मचारी से परामर्श अनुसार फलदार पौधे रोपित कर सकते हैं। बागवानों को फलदार पौधे विभाग के पास मिल जायेंगे।